जयपुर. राजधानी में सी-स्कीम इलाके के धूलेश्वर गार्डन के रहने वाले एक 90 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. संभवत: यह प्रदेश का पहला ऐसा मामला है. बुजुर्ग को आज यानि मंगलवार को सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. उसके बाद उन्हें अस्पताल स्टॉफ ने गुलदस्ते भेंट कर वहां से विदा किया.
बता दें कि 12 अप्रैल को भवानी शंकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. करीब 15 दिन बाद 90 साल के भवानी शंकर शर्मा ने कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को मात देकर एक मिसाल कायम की है.
यह भी पढ़ेंः विधायक ने ETV BHARAT को सराहा, कहा- संकट काल में आमजन तक पहुंचाई सटीक खबरें
बता दें कि 20 अप्रैल के बाद उनकी तबीयत में सुधार महसूस हुआ था. उसके बाद 25 और 27 अप्रैल को कोरोना की दो बार जांच करवाई गई, जो नेगेटिव आई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ और अन्य कर्मचारियों ने भवानी को गुलदस्ते भेंट करके अस्पताल से विदा किया.