जयपुर. लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों तक खाना और सूखा राशन पहुंचाने का काम सुचारू रूप से चल रहा है. दूसरी ओर एनएफएसए योजना के तहत गेहूं वितरण का काम भी जारी है. जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो अभी तक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को मई महीने का 88 फीसदी गेहूं का वितरण कर दिया गया है. जल्द ही पूरे गेहूं का वितरण कर दिया जाएगा.
जिला रसद अधिकारी द्वितीय गोपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 81.5 फीसदी जनसंख्या एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना) से जुड़े हुए हैं. मई महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में 88 फीसदी गेहूं का वितरण लाभार्थियों को कर दिया गया है. मई महीने के लिए 1 लाख 32 हजार 472 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया था और पूरे गेहूं की लिफ्टिंग की गई थी. इसमें से 1 लाख 16 हजार 845 क्विंटल गेहूं का वितरण लाभार्थियों को किया जा चुका है. यानी 88 फीसदी गेहूं का वितरण लाभार्थियों को कर दिया गया है.
इसी तरह से मई महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाले 87 फीसदी गेहूं का वितरण लाभार्थियों को कर दिया गया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 1 लाख 23 हजार 427 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया था. इसमें से 107458 क्विंटल गेहूं का वितरण लाभार्थियों को कर दिया गया है.
गोपाल सिंह ने बताया कि जल्द ही मई महीने के पूरे गेहूं का वितरण कर दिया जाएगा. गोपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर चना दाल पहुंचा दी गई है और उसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है.
अप्रैल में ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं का वितरण
अप्रैल महीने की बात की जाए तो एनएफएसए के लाभार्थियों को के लिए 1 लाख 32 हजार 347 क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ और लाभार्थियों को 1 लाख 34 हजार 976 क्विंटल गेहूं का वितरण किया गया. इस तरह से अप्रैल महीने में लाभार्थियों को रेगुलर गेहूं के रूप में 102 फीसदी गेहूं का वितरण किया गया.
पढ़ें- सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं की नजर, विधायक ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल महीने में 1 लाख 23 हजार 427 क्विंटल गेहूं का एलॉटमेंट हुआ और इसमें से 1 लाख 22 हजार 809 क्विंटल गेहूं का वितरण लाभार्थियों को किया गया. इस तरह से लाभार्थियों को 99.50 फीसदी गेहूं बांटा गया.
तैयार भोजन के पैकेट और सूखा राशन की स्थिति
गोपाल सिंह ने बताया कि एनएफएसए योजना से वंचित जरूरतमंद और गरीब लोगों को भी सूखा राशन दिया जा रही है. पटवारी और सेक्रेटरी के जरिए सूची तैयार कराई जाती है और उसी के आधार पर सूखा राशन दिया जा रहा है. गोपाल सिंह ने बताया कि अब तक जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एनएफएसए से वंचित जरूरतमंद और गरीब लोगों को 18 लाख 61 हजार 955 खाने के तैयार पैकेट और एक लाख 97 हजार 559 सूखी राशन सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों को दिए जा चुके है.
प्रत्येक सदस्य को मिल रहा है 10 किलो गेहूं
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी परिवार को प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 5 किलो और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 5 किलों गेहूं का वितरण किया जा रहा है. इस तरह से एनएफएसए की लाभार्थियों को 10 किलो गेहूं प्रत्येक सदस्य को दिया जा रहा है. लॉकडाउन में सरकार के निर्णय के अनुसार लाभार्थियों को यह गेहूं निशुल्क दिया जा रहा है.