जयपुर. एड्स के मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश में 8 नए एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर खोले जाएंगे. इसे लेकर राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी ने नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नाको) को प्रस्ताव भेज दिया है.
राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉक्टर आरपी डोरिया ने बताया कि एड्स के मरीजों के इलाज के लिए सरकार की ओर से प्रदेश में एआरटी सेंटर चलाए जा रहे हैं. मौजूदा समय की बात करें तो प्रदेश में कुल 23 एआरटी सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. वहीं जिन स्थानों पर एआरटी सेंटर नहीं हैं, उसे लेकर राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी ने 8 नए एआरटी सेंटर खोलने का प्रस्ताव नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन को भेजा है.
यह भी पढ़ें. जयपुर को मिला ODF++ का दर्जा, अब केंद्र की टीम के सामने शहरवासियों की जवाबदेही
इसे लेकर जल्द ही तैयारी शुरू कर दी जाएगी. इन एआरटी सेंटर्स के खुलने के बाद एड्स के मरीजों को राहत मिलेगी. उन्हें इलाज के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके तहत एक-एक सेंटर धौलपुर, झालावाड़, राजसमंद, दो सेंटर उदयपुर में और तीन सेंटर जयपुर में खोले जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश में जिन जिलों के अंदर नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे, वहां भी एआरटी सेंटर्स खोले जाएंगे.