ETV Bharat / city

बीपीसी एलपी की बैठक में 8 प्रकरणों का अनुमोदन, सेक्टर रोड्स के काम को अब प्राथमिकता

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:34 PM IST

अब से जोन द्वारा जारी किए जाने वाले धारा 90ए के आदेशों में केवल कृषि से अकृषि उपयोग करने का ही उल्लेख किया जाएगा. बीपीसी एलपी की बैठक में ये फैसला लिया गया. इसके साथ ही 8 प्रकरणों का अनुमोदन भी किया गया. वहीं जेडीए अब प्राथमिकता से सेक्टर रोड के काम पूरे करेगा. जेडीए 29 सेक्टर सड़कों के निर्माण कार्य में 8 करोड़ खर्च करेगा.

BPC LP meeting, Jaipur Development Authority
बीपीसी एलपी की बैठक में 8 प्रकरणों का अनुमोदन

जयपुर. जेडीसी गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को 293वीं बीपीसी (एलपी) की बैठक हुई. जिसमें 8 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि भविष्य में जोन द्वारा जारी किए जाने वाले धारा 90ए के आदेशों में केवल कृषि से अकृषि उपयोग करने का ही उल्लेख किया जाए.

बीपीसी एलपी की बैठक में 8 प्रकरणों का अनुमोदन

इन प्रकरणों का भी हुआ अनुमोदन

  • ग्राम सिरसी तहसील जयपुर में आवासीय योजना केडिया प्रकाश एवेन्यू के मानचित्र
  • ग्राम केश्यावाला तहसील सांगानेर में राधारानी विहार आवासीय योजना का मानचित्र
  • ग्राम चतरपुरा तहसील सांगानेर में आवासीय योजना रुकमणी नगर के मानचित्र का अनुमोदन
  • ग्राम चतरपुरा तहसील सांगानेर में 90ए के लिए पहुंच मार्ग
  • म्यूचल हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की योजना इंजिनियर्स कॉलोनी के भूखंडों के पुनर्गठन
  • ग्राम चौमूं तहसील चौमूं में वाणिज्यिक पेट्रोल पंप के एकल भूखंड लेआउट का अनुमोदन
  • ग्राम टीलावाला तहसील सांगानेर में आवासीय एकल पट्टे प्रकरण में 1500 वर्ग मीटर से अधिक होने के कारण प्रकरण राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय

वहीं जेडीसी के अध्यक्षता में सेक्टर रोड को लेकर हुई बैठक में जयपुर शहर की 29 सेक्टर सड़कों के बचे हुए काम को प्राथमिकता से करने का फैसला लिया गया. इस पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए गए. साथ ही जेडीसी ने बताया कि वार्षिक दर संविदा आमंत्रित कर मौके पर सेक्टर सड़कों की भूमि उपलब्धता के आधार पर कार्य करवाया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर : नाइट कर्फ्यू हटने पर विधायक कालीचरण सराफ ने जताई खुशी...दो बार पत्र लिखकर कर चुके थे सीएम से मांग

वहीं सांगानेर मार्केट से सवाई माधोपुर रेलवे लाइन तक सीमेंट सड़क निर्माण कार्य के लिए 1.99 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई. साथ ही सड़क निर्माण कार्य के तहत 1100 मीटर लंबाई में सीमेंटेड सड़क, नाली मरम्मत और टाइल्स का निर्माण कार्य के साथ, सड़कों का डामरीकरण भी कराया जाएगा. जिसके लिए इसी सप्ताह निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी.

जयपुर. जेडीसी गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को 293वीं बीपीसी (एलपी) की बैठक हुई. जिसमें 8 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. बैठक में फैसला लिया गया कि भविष्य में जोन द्वारा जारी किए जाने वाले धारा 90ए के आदेशों में केवल कृषि से अकृषि उपयोग करने का ही उल्लेख किया जाए.

बीपीसी एलपी की बैठक में 8 प्रकरणों का अनुमोदन

इन प्रकरणों का भी हुआ अनुमोदन

  • ग्राम सिरसी तहसील जयपुर में आवासीय योजना केडिया प्रकाश एवेन्यू के मानचित्र
  • ग्राम केश्यावाला तहसील सांगानेर में राधारानी विहार आवासीय योजना का मानचित्र
  • ग्राम चतरपुरा तहसील सांगानेर में आवासीय योजना रुकमणी नगर के मानचित्र का अनुमोदन
  • ग्राम चतरपुरा तहसील सांगानेर में 90ए के लिए पहुंच मार्ग
  • म्यूचल हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की योजना इंजिनियर्स कॉलोनी के भूखंडों के पुनर्गठन
  • ग्राम चौमूं तहसील चौमूं में वाणिज्यिक पेट्रोल पंप के एकल भूखंड लेआउट का अनुमोदन
  • ग्राम टीलावाला तहसील सांगानेर में आवासीय एकल पट्टे प्रकरण में 1500 वर्ग मीटर से अधिक होने के कारण प्रकरण राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय

वहीं जेडीसी के अध्यक्षता में सेक्टर रोड को लेकर हुई बैठक में जयपुर शहर की 29 सेक्टर सड़कों के बचे हुए काम को प्राथमिकता से करने का फैसला लिया गया. इस पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए गए. साथ ही जेडीसी ने बताया कि वार्षिक दर संविदा आमंत्रित कर मौके पर सेक्टर सड़कों की भूमि उपलब्धता के आधार पर कार्य करवाया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर : नाइट कर्फ्यू हटने पर विधायक कालीचरण सराफ ने जताई खुशी...दो बार पत्र लिखकर कर चुके थे सीएम से मांग

वहीं सांगानेर मार्केट से सवाई माधोपुर रेलवे लाइन तक सीमेंट सड़क निर्माण कार्य के लिए 1.99 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई. साथ ही सड़क निर्माण कार्य के तहत 1100 मीटर लंबाई में सीमेंटेड सड़क, नाली मरम्मत और टाइल्स का निर्माण कार्य के साथ, सड़कों का डामरीकरण भी कराया जाएगा. जिसके लिए इसी सप्ताह निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.