जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं अब तक राजस्थान में कोरोना से कुल 413 मरीजों की मौत हुई है.
अनलॉक-2 के बाद कोरोना संक्रमण के केस में लगाातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा अलवर से 29 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं. वहीं जयपुर में 25 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य के अन्य जिलों से श्रीगंगानगर से 5, दौसा से 1, झुंझुनू से 7, कोटा से 8, पाली से 1 और राजसमंद से 1 नया पॉजिटिव केस सामने आया है.
साथ ही अच्छी खबर ये है कि राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. वहीं कोटा में 6 और धौलपुर में 6 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें. भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में करीब 507 लोगों की मौत
अबतक राजस्थान में 3447 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं अब तक कुल 8 लाख 24 हजार 213 लोगों की सैंपलिंग की गई है. जिसमें 8 लाख 3 हजार 554 लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई है.