ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई - Chief Minister Ashok Gehlot congratulated

प्रदेश के सबसे बड़े उच्च शिक्षण संस्थान के रूप में पहचान रखने वाले राजस्थान विश्वविद्यालय का 75वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. कुलपति और छात्र नेताओं ने इस मौके पर केक काटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई दी.

राजस्थान विश्वविद्यालय का 75वां स्थापना दिवस, राजस्थान विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई, दीक्षांत समारोह, convocation, 75th Foundation Day of Rajasthan University, Rajasthan University  Foundation Day Celebration
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:42 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय का 75वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में हुए दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के बाद कुलपति प्रो. राजीव जैन, कुलसचिव केएम दुड़िया और अन्य स्टाफ के साथ छात्र नेताओं ने केक काटा और कुलपति प्रो. जैन का साफा पहनाकर अभिनंदन किया.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई

राजस्थान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान दिए गए अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही कहा कि देश के टॉप 15 विश्वविद्यालयों में राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम आना, हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने शिक्षकों से तकनीक का उपयोग कर ज्ञान को समृद्ध बनाने का भी सुझाव दिया. छात्र नेता लोकेंद्र सिंह रायथालिया और अन्य छात्रों के साथ कुलपति प्रो. राजीव जैन, कुलसचिव केएम दुड़िया सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने केक काटा और एक-दूसरे को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई दी.

यह भी पढ़ें: आरयू दीक्षांत समारोह: आरपीएफ सब इंस्पेक्टर चंचल शेखावत को मिले तीन गोल्ड मेडल

इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्थान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा,' राजस्थान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई. उम्दा शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है. उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. बता दें कि 8 जनवरी 1947 को राजस्थान विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय का 75वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में हुए दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के बाद कुलपति प्रो. राजीव जैन, कुलसचिव केएम दुड़िया और अन्य स्टाफ के साथ छात्र नेताओं ने केक काटा और कुलपति प्रो. जैन का साफा पहनाकर अभिनंदन किया.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई

राजस्थान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान दिए गए अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही कहा कि देश के टॉप 15 विश्वविद्यालयों में राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम आना, हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने शिक्षकों से तकनीक का उपयोग कर ज्ञान को समृद्ध बनाने का भी सुझाव दिया. छात्र नेता लोकेंद्र सिंह रायथालिया और अन्य छात्रों के साथ कुलपति प्रो. राजीव जैन, कुलसचिव केएम दुड़िया सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने केक काटा और एक-दूसरे को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई दी.

यह भी पढ़ें: आरयू दीक्षांत समारोह: आरपीएफ सब इंस्पेक्टर चंचल शेखावत को मिले तीन गोल्ड मेडल

इधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्थान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा,' राजस्थान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई. उम्दा शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है. उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. बता दें कि 8 जनवरी 1947 को राजस्थान विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.