ETV Bharat / city

जयपुर: नए साल पर उम्मीद से ज्यादा बिकी शराब, रात्रि कर्फ्यू के बावजूद 70 करोड़ व्यापार - शराब की बिक्री

इस बार नए साल पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी, जिसकी वजह से हर साल होने वाली शराब पार्टी नहीं हो सकी. लेकिन, रोक होने के बावजूद भी करीब 70 करोड़ रुपये की शराब एक दिन में बिकी है.

Jaipur News, न्यू ईयर सेलिब्रेशन
जयपुर में बिकी 70 करोड़ रुपये की शराब
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:24 AM IST

जयपुर. इस बार नए साल पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी, जिसकी वजह से हर साल होने वाली शराब पार्टी नहीं हो सकी. प्रदेशभर के होटल, बार और पब में सेलिब्रेशन कार्यक्रमों पर पाबंदी होने के बावजूद भी इस बार राजस्थान में उम्मीद से ज्यादा शराब की बिक्री हुई है, नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न पर पूरी तरह से रोक होने के बावजूद भी इतनी मात्रा में शराब की बिक्री होना हैरान करने वाली बात है. प्रदेश में रेस्टोरेंट्स, बार, क्लब, फार्म हाउस और अन्य जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों पर रोक होने के बावजूद भी करीब 70 करोड़ रुपये की शराब एक दिन में बिकी है.

नए साल से 1 दिन पहले 31 दिसंबर को शराब की उम्मीद से भी ज्यादा बिक्री हुई है. 31 दिसंबर को करीब 70 करोड रुपए की शराब पूरे प्रदेश में बिकी है. कोरोना का असर सभी त्योहारों और कार्यक्रमों पर देखने को मिल रहा है. धूमधाम से मनाए जाने वाले कार्यक्रम भी इस बार नहीं हो पा रहे. सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर सभी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, क्लब और पब में पार्टियों पर रोक लगा दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी 31 दिसंबर को शराब की बिक्री ज्यादा हुई है. पूरे राजस्थान में लगभग करीब 70 करोड़ रुपए की शराब एक दिन में ही बिकी है.

पढ़ें: जयपुर: एकाजल प्याऊ के विज्ञापन को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने नगर निगम प्रशासन से मांगा जवाब

हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस बार बिक्री कम रही. लेकिन इतनी शराब बिकने की इस बार आबकारी विभाग को उम्मीद नहीं थी. पिछले साल 31 दिसंबर 2019 को पूरे प्रदेश में करीब एक अरब 4 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी. लेकिन उस समय किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं थी। इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 30 फ़ीसदी बिक्री कम हुई है. पिछले साल पाबंदी नहीं होने की वजह से होटल, फार्म हाउस, पब और रिसोर्ट में जमकर जाम छलकाए गए थे. आबकारी विभाग ने होटल रेस्टोरेंट और क्लबों में शराब पार्टियों के लिए ऑकेजनल लाइसेंस भी जारी किए थे. इस बार कोरोना और रात्रि कालीन कर्फ्यू के चलते आबकारी विभाग द्वारा ऑकेजनल लाइसेंस भी जारी नहीं किए गए, जिसकी वजह से पिछले सालों की तुलना में शराब की बिक्री कम रही. कोरोना और रात्रिकालीन कर्फ्यू के चलते राजस्थान में देसी विदेशी पर्यटक नहीं पहुंच पाए। जिसके कारण शराब की बिक्री कम हुई है.

पढ़ें: बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

आबकारी विभाग के अनुसार इस बार अंग्रेजी शराब की बिक्री ज्यादा हुई है.वर्ष 2019 में 30 करोड रुपए की बीयर बिकी थी. लेकिन इस बार केवल 10 करोड़ रुपये की बीयर बिकी है. कोरोना की वजह से लोगों ने बीयर की बजाय अंग्रेजी शराब में दिलचस्पी दिखाई है.

जयपुर. इस बार नए साल पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी, जिसकी वजह से हर साल होने वाली शराब पार्टी नहीं हो सकी. प्रदेशभर के होटल, बार और पब में सेलिब्रेशन कार्यक्रमों पर पाबंदी होने के बावजूद भी इस बार राजस्थान में उम्मीद से ज्यादा शराब की बिक्री हुई है, नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न पर पूरी तरह से रोक होने के बावजूद भी इतनी मात्रा में शराब की बिक्री होना हैरान करने वाली बात है. प्रदेश में रेस्टोरेंट्स, बार, क्लब, फार्म हाउस और अन्य जगहों पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों पर रोक होने के बावजूद भी करीब 70 करोड़ रुपये की शराब एक दिन में बिकी है.

नए साल से 1 दिन पहले 31 दिसंबर को शराब की उम्मीद से भी ज्यादा बिक्री हुई है. 31 दिसंबर को करीब 70 करोड रुपए की शराब पूरे प्रदेश में बिकी है. कोरोना का असर सभी त्योहारों और कार्यक्रमों पर देखने को मिल रहा है. धूमधाम से मनाए जाने वाले कार्यक्रम भी इस बार नहीं हो पा रहे. सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर सभी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, क्लब और पब में पार्टियों पर रोक लगा दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी 31 दिसंबर को शराब की बिक्री ज्यादा हुई है. पूरे राजस्थान में लगभग करीब 70 करोड़ रुपए की शराब एक दिन में ही बिकी है.

पढ़ें: जयपुर: एकाजल प्याऊ के विज्ञापन को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने नगर निगम प्रशासन से मांगा जवाब

हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस बार बिक्री कम रही. लेकिन इतनी शराब बिकने की इस बार आबकारी विभाग को उम्मीद नहीं थी. पिछले साल 31 दिसंबर 2019 को पूरे प्रदेश में करीब एक अरब 4 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी. लेकिन उस समय किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं थी। इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 30 फ़ीसदी बिक्री कम हुई है. पिछले साल पाबंदी नहीं होने की वजह से होटल, फार्म हाउस, पब और रिसोर्ट में जमकर जाम छलकाए गए थे. आबकारी विभाग ने होटल रेस्टोरेंट और क्लबों में शराब पार्टियों के लिए ऑकेजनल लाइसेंस भी जारी किए थे. इस बार कोरोना और रात्रि कालीन कर्फ्यू के चलते आबकारी विभाग द्वारा ऑकेजनल लाइसेंस भी जारी नहीं किए गए, जिसकी वजह से पिछले सालों की तुलना में शराब की बिक्री कम रही. कोरोना और रात्रिकालीन कर्फ्यू के चलते राजस्थान में देसी विदेशी पर्यटक नहीं पहुंच पाए। जिसके कारण शराब की बिक्री कम हुई है.

पढ़ें: बिजली कनेक्शन देने के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते सीसीए गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

आबकारी विभाग के अनुसार इस बार अंग्रेजी शराब की बिक्री ज्यादा हुई है.वर्ष 2019 में 30 करोड रुपए की बीयर बिकी थी. लेकिन इस बार केवल 10 करोड़ रुपये की बीयर बिकी है. कोरोना की वजह से लोगों ने बीयर की बजाय अंग्रेजी शराब में दिलचस्पी दिखाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.