जयपुर. कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्वभर में आर्थिक मंदी आ गई है. इसका सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. देश में अनलॉक होने के बाद भी हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. जयपुर एयरपोर्ट से शनिवार को 23 फ्लाइटों के शेड्यूल में से 16 फ्लाइट संचालित हुई, जबकि 7 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा.
जयपुर एयरपोर्ट से शनिवार को इंडिगो की सभी 11 फ्लाइट संचालित हुई. स्पाइसजेट की बात की जाए तो शनिवार को 6 में 3 फ्लाइट का संचालन हुआ. साथ ही एयर एशिया की बात की जाए तो 2 में से 1 फ्लाइट संचालित हुई.
पढ़ें- CORONA UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 686 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 59,378...अबतक 859 की मौत
फ्लाइट रद्द होने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट से यात्री भार में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते कंपनियों की ओर से फ्लाइट बंद करने की बात कही जा रही है. यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
जयपुर एयरपोर्ट से ये फ्लाइटें रहीं रद्द...
- स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट sg 8714
- स्पाइसजेट की गुवाहाटी की फ्लाइट sg 448
- स्पाइसजेट की वाराणसी की फ्लाइट sg 2752
- एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i 844/ 9i 644
- एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट 9i 687
- एशिया की पुणे की फ्लाइट 15-1427