जयपुर. राजधानी में जयपुर में साइबर ठगी (cyber fraud) का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें एक व्यापारी को मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर बिटकॉइन में डॉलर में रुपए निवेश करवा 7 करोड़ रुपए की ठगी की गई है. ठगी का शिकार हुए सिविल लाइंस (civil lines) निवासी विकास बाजोरिया ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप का इनविटेशन लिंक भेज कर ठगों ने डॉलर में बिटकॉइन (bitcoin) में निवेश कर करोड़ों रुपए का मुनाफा कमाने का झांसा दिया और बीटीयू डब्ल्यू इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया.
पढ़ें- जयपुर में चेन स्नैचरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 55 जगहों पर पुलिस की दबिश
ठगों ने उनकी कंपनी की वेबसाइट के अनेक वीडियो और स्क्रीन शॉट व्यापारी के साथ साझा किए. इस प्रकार से व्यापारी को अपने जाल में फंसाने के बाद वेबसाइट पर 7 करोड़ रुपए इन्वेस्ट कराए और लगातार व्यापारी का मुनाफा वेबसाइट में बढ़ता हुआ दिखाकर व्यापारी को अपने जाल में फंसाए रखा.
जब व्यापारी ने अपना मुनाफा लेना चाहा तो ठगों ने वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया और साथ ही पीड़ित व्यापारी को व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर कर ग्रुप डिलीट कर दिया. इस पर जब पीड़ित व्यापारी ने पड़ताल की तो वेबसाइट के बारे में कोई भी ऑफिशल जानकारी नहीं मिली.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद व्यापारी ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. व्यापारी की ट्रांजैक्शन डिटेल व व्हाट्सएप ग्रुप के आधार पर ठगों का आईपी ऐड्रेस तलाशने का काम किया जा रहा है.