ETV Bharat / city

अक्टूबर में मनाया जाएगा 66वां वन्यजीव सप्ताह, 1 से 7 अक्टूबर तक होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

66 वां वन्यजीव सप्ताह राजधानी जयपुर में 1 से 7 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा. इस दौरान तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे. इसमें भाग लेने के लिए स्कूल की ओर से 25 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे.

66th Wildlife Week to be celebrated in October
अक्टूबर में मनाया जाएगा 66वां वन्यजीव सप्ताह
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:56 PM IST

जयपुर. राजधानी में 66 वां वन्यजीव सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा. वन्यजीव सप्ताह के दौरान विभिन्न शैक्षणिक स्तर की प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वन विभाग की ओर से आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

अक्टूबर में मनाया जाएगा 66वां वन्यजीव सप्ताह

इस दौरान विद्यार्थियों के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और रामनिवास बाग, जयपुर चिड़ियाघर, में प्रवेश नि:शुल्क रखा जाएगा. उसके साथ ही वन्य जीव सप्ताह में प्रचार-प्रसार संसाधनों के जरिए वन्य प्राणियों के संबंध में अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाले विद्यार्थियों को वन्यजीवों के बारे में कई जानकारी दी जाएगी. वन्यजीव संरक्षण और वन्यजीवों की प्रजातियों के बारे में भी बताया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन एक्टिविटीज भी रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : कई सालों से वन्यजीवों की देखरेख के लिए डॉक्टर्स के अभाव से जूझ रहा वन विभाग

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल राइड, लघु नाटक, पक्षी फोटोग्राफ, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होंगी. इसमें भाग लेने के लिए स्कूल की ओर से 25 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे. वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूल को ऑनलाइन लिंक भेजे जाएंगे. जानकारी के लिए वन विभाग की मेल आईडी और संपर्क बतौर एसीएफ के मोबाइल नंबर 94138 07116, रेंजर मोबाइल नंबर 9462889150, 9462881377 और 9829543131 पर संपर्क किया जा सकता है.

एसीएफ ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह लोगों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. कोरोना के चलते इस बार ऑनलाइन प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस दिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सफाई कार्य करेंगे. प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा. विजेता बच्चों के पुरस्कार उनके स्कूल भेजवा दिया जाएगा. ऑनलाइन प्रतियोगिता में यह भी फायदा है कि इसमें जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर के बच्चे भाग ले सकते हैं.

1 अक्टूबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी, 2 को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, 3 को निबंध प्रतियोगिता, 4 अक्टूबर को साइकिल राइड होगी जो जलमहल से शुरू होकर अल्बर्ट हॉल तक पहुंचेगी. इसके साथ ही लघु नाटक का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आयोजन होगा, 5 अक्टूबर को पक्षी फोटोग्राफ प्रतियोगिता आयोजित होगी और नाहरगढ़ अभ्यारण, झालाना वन क्षेत्र में ट्रैकिंग और जैव विविधता से परिचय कार्यक्रम भी होगा, 6 अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता और 7 अक्टूबर को वन्यजीव सप्ताह का समापन होगा.

जयपुर. राजधानी में 66 वां वन्यजीव सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा. वन्यजीव सप्ताह के दौरान विभिन्न शैक्षणिक स्तर की प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वन विभाग की ओर से आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

अक्टूबर में मनाया जाएगा 66वां वन्यजीव सप्ताह

इस दौरान विद्यार्थियों के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और रामनिवास बाग, जयपुर चिड़ियाघर, में प्रवेश नि:शुल्क रखा जाएगा. उसके साथ ही वन्य जीव सप्ताह में प्रचार-प्रसार संसाधनों के जरिए वन्य प्राणियों के संबंध में अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगी. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आने वाले विद्यार्थियों को वन्यजीवों के बारे में कई जानकारी दी जाएगी. वन्यजीव संरक्षण और वन्यजीवों की प्रजातियों के बारे में भी बताया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन एक्टिविटीज भी रखी जाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान : कई सालों से वन्यजीवों की देखरेख के लिए डॉक्टर्स के अभाव से जूझ रहा वन विभाग

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ जगदीश गुप्ता ने बताया कि वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल राइड, लघु नाटक, पक्षी फोटोग्राफ, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित होंगी. इसमें भाग लेने के लिए स्कूल की ओर से 25 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे. वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूल को ऑनलाइन लिंक भेजे जाएंगे. जानकारी के लिए वन विभाग की मेल आईडी और संपर्क बतौर एसीएफ के मोबाइल नंबर 94138 07116, रेंजर मोबाइल नंबर 9462889150, 9462881377 और 9829543131 पर संपर्क किया जा सकता है.

एसीएफ ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह लोगों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. कोरोना के चलते इस बार ऑनलाइन प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इस दिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सफाई कार्य करेंगे. प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा. विजेता बच्चों के पुरस्कार उनके स्कूल भेजवा दिया जाएगा. ऑनलाइन प्रतियोगिता में यह भी फायदा है कि इसमें जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर के बच्चे भाग ले सकते हैं.

1 अक्टूबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होगी, 2 को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, 3 को निबंध प्रतियोगिता, 4 अक्टूबर को साइकिल राइड होगी जो जलमहल से शुरू होकर अल्बर्ट हॉल तक पहुंचेगी. इसके साथ ही लघु नाटक का नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में आयोजन होगा, 5 अक्टूबर को पक्षी फोटोग्राफ प्रतियोगिता आयोजित होगी और नाहरगढ़ अभ्यारण, झालाना वन क्षेत्र में ट्रैकिंग और जैव विविधता से परिचय कार्यक्रम भी होगा, 6 अक्टूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता और 7 अक्टूबर को वन्यजीव सप्ताह का समापन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.