जयपुर. शहर के अरण्य भवन में 66वें वन्यजीव सप्ताह का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. प्रधान मुख्य वन संरक्षक जीवी रेड्डी समारोह के मुख्य अतिथि रहे. वर्चुअल ऑनलाइन आयोजित वन्य जीव सप्ताह समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. प्रधान मुख्य वन संरक्षक जीवी रेड्डी ने स्कूली बच्चों को संबोधित किया.
वन्यजीव सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागी स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं दी और बच्चों का उत्साहवर्धन किया. जयपुर चिड़ियाघर की ओर से विद्यार्थियों और आमजन को गूगल मीट और फेसबुक लाइव के माध्यम से कार्यक्रम में जोड़ा गया. वन्यजीव सप्ताह के दौरान जयपुर चिड़ियाघर और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं होप एंड बियोंड, रक्षा टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ऑफ इंडिया, वर्ल्ड एफटीबी के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न क्रियाकलापों जैसे साइकिल राइड, ट्रैकिंग, स्वच्छता अभियान और ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक डॉ. संजीव कुमार ने थार मरुस्थल के कम जानकारी वाले एक व्याख्यान दिया. वन्यजीव सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं निबंध प्रतियोगिता, पक्षी फोटोग्राफी, चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किया गया.
कार्यक्रम में विद्यार्थी और अन्य लोग गूगल मीट के माध्यम से शामिल हुए. कार्यक्रम में डॉक्टर संजीव कुमार के मरुस्थल पर की गई शोध का विवरण प्रस्तुत किया गया. उन्होंने मरुधरा में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के जीव जंतु जैसे सांप, मछली, तितली, पैंगोलिन और अन्य जीवो के जीवनकाल, भोजन और उनकी विभिन्न प्रजातियों के बारे में अवगत कराया.
पढ़ें- जयपुर: IPL मैच पर सट्टेबाजी को लेकर पुलिस ने होटल पर दी दबिश, एक बुकी गिरफ्तार
एसीएफ विक्रम शेखावत ने वन्यजीव सप्ताह के दौरान की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा की. विजेता विद्यार्थी जयपुर चिड़ियाघर से अपने प्रमाण पत्र ले सकते हैं. इसके साथ ही वन्यजीवो के संरक्षण और प्रकृति में उनके महत्व के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए भी प्रेरित किया गया.
इस मौके पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर, मुख्य वन्यजीव संरक्षक केसी मीणा, उप वन संरक्षक उपकार बोराना, सहायक उप वन संरक्षक जगदीश गुप्ता, सहायक उप वन संरक्षक विक्रम शेखावत, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया वैज्ञानिक डॉ. संजीव कुमार और होप एंड बेयोंड के अध्यक्ष डॉक्टर जॉय गार्डनर मौजूद रहे.