जयपुर. राजस्थान में कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. रविवार को प्रदेश में 632 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं, बीते 3 दिनों की बात की जाए तो प्रदेश में 1,502 नए पॉजिटिव केस अब तक रिकॉर्ड किए गए, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20,164 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 456 हो गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 31, अलवर से 47, बांरा से 4, बाड़मेर से 7, भरतपुर से 34, भीलवाड़ा से 3, बीकानेर से 57, चूरू से 5, दौसा से 7, धौलपुर से 28, डूंगरपुर से 1, हनुमानगढ़ से 2, जयपुर से 47 और जालोर से 41 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी प्रकार से झालावाड़ से 3, झुंझुनू से 15, जोधपुर से 57, करौली से 2, कोटा से 8, नागौर से 30, पाली से 46, प्रतापगढ़ से 65, राजसमंद से 37, सीकर से 12, सिरोही से 27, टोंक से 3, उदयपुर से 10 और अन्य राज्य से 3 पॉजिटिव मरीज सामने आने की पुष्टि हुई है.
पढ़ें- पंडित नवल किशोर शर्मा की जयंतीः कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि सभा का आयोजन
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 9,09,132 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी हैं, जिसमें 8,84,457 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,511 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, प्रदेश में अब तक 15,928 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 15,590 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. वहीं, अब तक प्रदेश में 456 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में अभी 3,780 एक्टिव केस मौजूद है, जिसमें 5,470 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 134 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.