जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार से खेलों से जुड़े 62 वें केंद्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत (62nd Central Residential Training Camp) हुई. राज्य भर से आए खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे और 10 जून तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तकरीबन 12 खेलों से जुड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
इस मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने बताया कि खिलाड़ी होने के नाते मैंने भी खेलों से जुड़ी काफी कमियां फील्ड में महसूस की. ऐसे में अब मेरे कंधों पर खेलों से जुड़ी जिम्मेदारी है तो किसी भी खिलाड़ी को कोई परेशानी नहीं आए और हर खिलाड़ी को उचित प्लेटफार्म मिले इसके लिए मैं काम कर रही हूं. कृष्णा पूनिया ने कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार ने खेलों को लेकर कई घोषणाएं की हैं. अब खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न के तहत नौकरी का तोहफा भी दिया जा रहा है.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीजी एसीबी बी. एल. सोनी ने कहा कि पूरे राजस्थान से सेलेक्ट किए हुए बच्चे आज यहां जयपुर पहुंचे हैं. ऐसे में मैं आशा करता हूं कि ये बच्चे एक बेहतर खिलाड़ी बनकर यहां से जाएंगे. इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में 12 खेलों में खो-खो, जिम्नास्टिक, जूडो, हॉकी, कुश्ती, टेबिल-टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, भारोत्तोलन, बास्केटबॉल, साईक्लिंग, फुटबॉल को शामिल किया गया है. इस शिविर में 268 खिलाड़ियों (140 बालक व 128 बालिकाओं) का चयन किया गया है. इनके अलावा राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से संचालित इन 12 खेलों की अकादमियों के चयनित 235 (155 बालक व 80 बालिकाओं) सहित 503 खिलाड़ी भाग ले रहें है. कार्यक्रम में डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा, युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार नरेश कुमार ठकराल और मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया मौजूद रहे.