जयपुर. प्रदेश से 612 कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68,566 पहुंच गई है. तो वहीं, बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 938 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं.
शनिवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर और जोधपुर जिले में आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजमेर से 80, बांसवाड़ा से 26, बाड़मेर से 9, भरतपुर से 78, हनुमानगढ़ से 25, जयपुर से 167, झुंझुनू से 18, जोधपुर से 140, नागौर से 45 और राजसमंद जिले से 24 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2062109 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 1990256 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3287 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 52721 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 52059 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ेंः खबर का असर : शहरी प्रशासन ने ली सड़कों की सुध, फिलहाल पैच वर्क से चलाया जा रहा काम
वहीं, अब तक प्रदेश में 938 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 14907 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 9123 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.