जयपुर. प्रदेश भर में 30 सितंबर को विभिन्न विभागों में कई अधिकारी और कर्मचारी रिटायर हुए हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी आलोक त्रिपाठी भी सेवानिवृत्त हो गए. जहां एक तरफ पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी रिटायर हुए तो वहीं, राजस्थान सरकार ने 60 पुलिस अधिकारियों को राजस्थान पुलिस सेवा यानी आरपीएस के पदों पर पदोन्नत किया है.
पढ़ें: 56 साल के हुए गोविंद सिंह डोटासरा, कार्यकर्ताओं को जन्मदिन पर ये खास काम करने को कहा...
राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने 60 पुलिस इंस्पेक्टरों को आरपीएस के पदों पर पदोन्नति दी है. गृह विभाग ने पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन आदेश जारी किए हैं. यह पदोन्नति न्यायालय में लंबित समस्त प्रकरणों में अंतिम निर्णय के अध्यधीन है. पदोन्नत आरपीएस अधिकारी अग्रिम आदेशों तक अपने वर्तमान पद पर यथावत कार्य करते रहेंगे.
पुलिस इंस्पेक्टर से आरपीएस बने
ईश्वर सिंह, अब्दुल रहमान, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, अनूप सिंह, बनवारी लाल, भैरूलाल, अचल सिंह देवड़ा, सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र, राजू लाल, अनिल कुमार, शिव कुमार शर्मा, अजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, रोहिताश लाल, लाभूराम विश्नोई, लक्ष्मण राम, नरेश कुमार शर्मा, निकेत कुमार पारीक, सुखाराम बिश्नोई, जुल्फीकार, अनिल पुरोहित, धर्मवीर, ओमप्रकाश गोदारा, जयप्रकाश, दीपक खंडेलवाल, उज्जवल शर्मा, धर्मचंद विश्नोई, निसार खान, नरेंद्र कुमार, बालाराम, भवानी सिंह राठौड़, सुशील कुमार, शकील अहमद, हिमांशु शर्मा, शिवनारायण, रूप सिंह, बृजेश कुमार, अनिल कुमार, पदम दान, राजेश कुमार, अनूप सिंह, सत्यनारायण, राव आनंद, सुखदेव सिंह, नीरज गुरनानी, राजेंद्र कुमार, छगनलाल, बाबूलाल, राजेश कुमार, महिपाल, कैलाश चंद, नरेंद्र कुमार, रविंद्र प्रताप सिंह, हेरंब जोशी, भूपेंद्र कुमार, कैलाश चंद, जाकिर अख्तर, हेमंत गौतम को प्रमोशन मिला है.
पुलिस इंस्पेक्टरों को आरपीएस की पदोन्नति का तोहफा मिलने से खुशी की लहर है. पुलिस के आला अधिकारियों ने इंस्पेक्टर से आरपीएस बने सभी पुलिस अधिकारियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं.