जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 60 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राजस्थान में कोरोना का कुल आंकड़ा 3,19,065 पर पहुंच गया है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से एक भी लोगों मौत नहीं हुई है. राजस्थान में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 2781 पर पहुंच गया है.
पढ़ें- 25 महीने से नंगे पैर घूम रहा ये शख्स पीएम मोदी से क्या चाहता है
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में वही लोग अधिकतर पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जिन्हें या तो विदेश जाना है या फिर किसी तरह की सर्जरी अस्पताल में करवानी है. इन मामलों में भी एसिंप्टोमेटिक मरीज सबसे अधिक प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं.
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि जो पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, उनमें एसिंप्टोमेटिक मरीज की संख्या सबसे अधिक है. 30 से 35 फीसदी मरीजों की संख्या उन लोगों की है जो या तो विदेश जाने के लिए कोविड-19 टेस्ट करवा रहे हैं या फिर किसी सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश से 60 नए मामले संक्रमण के देखने को मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1257 रह गई है. वहीं, प्रदेश के 16 जिलों से मंगलवार को संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है. प्रदेश में सर्वाधिक 21 संक्रमित मामले राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं.