जयपुर. राजधानी में मदरसा बोर्ड मुख्यालय मदरसा भवन में मदरसा पैरा टीचर्स अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. मदरसा पैराटीचर्स पिछले काफी लंबे समय से अपनी बुनियादी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं. जिसपर हर बार इन पैरा टीचर्स को मात्र आश्वासन ही दिया जाता है. मदरसा बोर्ड अधिकारियों ने उनकी मांगों की ओर कभी ध्यान नहीं दिया और न ही कोई सकारात्मक जवाब दिया.
इसी मामले को लेकर नाराजगी जाहिर करने सवाई माधोपुर जिले के मदरसा पैराटीचर्स राजधानी जयपुर के मदरसा भवन पहुंचे थे. इन्होंने अपनी मांगों को लेकर मदरसा भवन के बाहर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद जब पैराटीचर्स धरने पर बैठने की तैयारी कर रहे थे. उसी समय बजाज नगर पुलिस मौके पर पहुंची और धारा 144 के चलते 6 मदरसा पैराटीचर्स को कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि ज्यादा भीड़ जमा न हो इसलिए कोविड को लेकर जिले में धारा 144 लागू की गई है. जिसके चलते 5 से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकते हैं. मदरसा पैरा टीचर्स को काफी लंबे समय से एरियर नहीं मिल रहा. साथ ही इन्हें नियमित करने का वादा भी किया था लेकिन अभी तक इन्हें नियमित नहीं किया गया है. वहीं इनका पुराना मानदेय भी काफी लंबे समय से बकाया चल रहा है.
इन सभी मांगो को लेकर पैराटीचर्स प्रदर्शन कर रहे थे. मदरसा पैराटीचर की गिरफ्तारी के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और इसके बाद सभी टीचर्स वहां से रवाना हो गए. साथ ही बजाज नगर थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में धारा 144 लगी हुई है और यह लोग कानून का उल्लंघन कर रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिक्षा संकुल में धारा 144 का उल्लंघन कर नारेबाजी कर रहे थे और इनमें से 6 को गिरफ्तार किया गया है.