जयपुर. प्रदेश में बसपा के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने स्वागत योग्य बताया है. पायलट ने कहा कि बसपा विधायकों के इस कदम से प्रदेश की सरकार को और मजबूती मिलेगी.
पायलट ने कहा कि 9 महीने में सरकार के कार्यकाल और सरकार के काम को इन सभी विधायकों ने पसंद किया है. और बिना किसी शर्त और किसी लालच के सभी विधायकों ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए विधानसभा स्पीकर को विलय का पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा इससे सरकार को और बल मिलेगा और निश्चित रूप से पंचायत चुनाव में अच्छा संकेत जाएगा.
पढ़ेंः 6 बसपा विधायकों के दल बदलने से मायावती का फूटा गुस्सा, कहा- कांग्रेस धोखेबाज पार्टी
इसके साथ ही पायलट ने कहा कि इन सभी विधायकों ने अपने क्षेत्र में अच्छा विकास हो सके, यही सोचकर कांग्रेस पार्टी में विलय का निर्णय लिया है. प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव के लिए संगठन पूरी तरह तैयार है. इसके लिए हम 19 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अहम बैठक भी करने जा रहे हैं.
पायलट ने बार-बार जोर देते हुए यह बात जरूर कही कि किसी भी बसपा के विधायक ने मंत्री पद या किसी भी तरीके की पद की मांग नहीं की है. सभी अपनी मर्जी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जो की पार्टी के भी हित में है.
पढ़ेंः राजस्थान में हाथी की फिर वही उलटी चाल...
आपको बता दें कि बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गहरी नारजागी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज और गैर भरोसेमंद बताया है. वहीं राजस्थान बसपा के प्रभारी ने भी कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस को इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.