ETV Bharat / city

ज्वैलर्स के साथ 50 लाख की लूट का खुलासा, पीड़ित के दोस्त ने रची थी साजिश... 6 आरोपी गिरफ्तार - jaipur police

जयपुर में सराफा व्यापारी से 50 लाख रुपये की लूटी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट की साजिश व्यापारी के दोस्त ने ही रची थी. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

50 लाख की लूट का खुलासा ,50 lakh looted in jaipur , 50 lakh loot revealed
50 लाख की लूट का खुलासा
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 9:15 PM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में 28 अक्टूबर को ज्वैलर्स के साथ हुई 50 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की वारदात को लेकर सराफा व्यापारी महेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने वारदात से जुड़े हुए अनेक साक्ष्यों पर गहनता से अनुसंधान किया.

पुलिस ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले नवदीप, नसीब, मनजीत सिंह, विवेक यादव और मंजीत को गिरफ्तार कर लिया. वारदात की साजिश व्यापारी के दोस्त ने ही रची थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है. फिलहाल गिरफ्त में आए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

50 लाख की लूट का खुलासा

पढ़ें. बांसवाड़ा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5.50 लाख रुपए की लूट

पीड़ित के जिगरी दोस्त ने बनाई लूट की साजिश

पुलिस ने जब लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की तो उसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. लूट की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि पीड़ित सराफा व्यापारी का जिगरी दोस्त सुनील सोनी है. सुनील सोनी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ सोनारों के साथ धोखाधड़ी के पांच प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं.

धोखाधड़ी के एक प्रकरण में सुनील सोनी को कुछ महीने पहले माणक चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी दौरान जेल में उसकी मुलाकात संदीप जाट से हुई. कुछ दिनों पहले सुनील सोनी जमानत पर रिहा हुआ जिसके बाद उसकी मुलाकात संदीप जाट के दोस्त मनजीत सिंह से हुई. इसके बाद सुनील ने मनजीत के साथ मिलकर सोनारों के साथ लूट करने की साजिश रची. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मनजीत सिंह ने अपने अन्य साथी नवदीप, नसीब, विवेक, अमित और मंजीत को जयपुर बुला लिया. इसके बाद सभी बदमाश मुहाना थाना इलाके में एक मकान किराए पर रह कर रहने लगे और सुनील सोनी लूट की योजना तैयार करने में लग गए.

पढ़ें. खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बता ज्वेलरी व्यवसायी से ठगे 6 लाख रुपये, मामला दर्ज

फर्जी आधार कार्ड से खरीदे सिम और की लूट

लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले मास्टरमाइंड सुनील सोनी ने फर्जी आधार कार्ड से नए सिम कार्ड खरीदे और बदमाशों को दिए. इसके बाद साजिश के मुताबिक सुनील सोनी ने ज्वेलर महेंद्र कुमार अग्रवाल को फोन किया तो पता चला कि महेंद्र कुमार सोने-चांदी के जेवरात बेचने बीकानेर गया था, लेकिन केवल 5 लाख रुपए का माल बिका है और बाकी का माल लेकर वह वापस जयपुर आ रहा है.

पढ़ें. बाड़मेर में SBI का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 9 लाख रुपए

इसके बाद 28 अक्टूबर की सुबह सुनील गैंग के सदस्यों को लेकर अलका सिनेमा के पास पहुंचा और बस से नीचे उतरने पर उसने महेंद्र कुमार अग्रवाल की पहचान करवाई. इसके बाद जैसे ही महेंद्र कुमार एक ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में गैंग के सदस्यों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के सदस्य लूट का माल लेकर मुहाना थाना इलाके में स्थित किराए के मकान पर आ गए जहां सुनील ने 9 लाख रुपए गैंग के सदस्यों को दिए जिसे उन्होंने आपस में बांट लिए.

महेंद्र कुमार अग्रवाल के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के सदस्य 11 नवंबर को एक अन्य सोनार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश बना रहे थे. कितना कमीशन की स्पेशल टीम को मिली और पुलिस ने दबिश देकर लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लूट की साजिश बनाने वाला मास्टरमाइंड सुनील सोनी अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश क जा रही है.

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में 28 अक्टूबर को ज्वैलर्स के साथ हुई 50 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की वारदात को लेकर सराफा व्यापारी महेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने वारदात से जुड़े हुए अनेक साक्ष्यों पर गहनता से अनुसंधान किया.

पुलिस ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले नवदीप, नसीब, मनजीत सिंह, विवेक यादव और मंजीत को गिरफ्तार कर लिया. वारदात की साजिश व्यापारी के दोस्त ने ही रची थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है. फिलहाल गिरफ्त में आए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

50 लाख की लूट का खुलासा

पढ़ें. बांसवाड़ा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5.50 लाख रुपए की लूट

पीड़ित के जिगरी दोस्त ने बनाई लूट की साजिश

पुलिस ने जब लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की तो उसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. लूट की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि पीड़ित सराफा व्यापारी का जिगरी दोस्त सुनील सोनी है. सुनील सोनी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ सोनारों के साथ धोखाधड़ी के पांच प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं.

धोखाधड़ी के एक प्रकरण में सुनील सोनी को कुछ महीने पहले माणक चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसी दौरान जेल में उसकी मुलाकात संदीप जाट से हुई. कुछ दिनों पहले सुनील सोनी जमानत पर रिहा हुआ जिसके बाद उसकी मुलाकात संदीप जाट के दोस्त मनजीत सिंह से हुई. इसके बाद सुनील ने मनजीत के साथ मिलकर सोनारों के साथ लूट करने की साजिश रची. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मनजीत सिंह ने अपने अन्य साथी नवदीप, नसीब, विवेक, अमित और मंजीत को जयपुर बुला लिया. इसके बाद सभी बदमाश मुहाना थाना इलाके में एक मकान किराए पर रह कर रहने लगे और सुनील सोनी लूट की योजना तैयार करने में लग गए.

पढ़ें. खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बता ज्वेलरी व्यवसायी से ठगे 6 लाख रुपये, मामला दर्ज

फर्जी आधार कार्ड से खरीदे सिम और की लूट

लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले मास्टरमाइंड सुनील सोनी ने फर्जी आधार कार्ड से नए सिम कार्ड खरीदे और बदमाशों को दिए. इसके बाद साजिश के मुताबिक सुनील सोनी ने ज्वेलर महेंद्र कुमार अग्रवाल को फोन किया तो पता चला कि महेंद्र कुमार सोने-चांदी के जेवरात बेचने बीकानेर गया था, लेकिन केवल 5 लाख रुपए का माल बिका है और बाकी का माल लेकर वह वापस जयपुर आ रहा है.

पढ़ें. बाड़मेर में SBI का ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मशीन में थे 9 लाख रुपए

इसके बाद 28 अक्टूबर की सुबह सुनील गैंग के सदस्यों को लेकर अलका सिनेमा के पास पहुंचा और बस से नीचे उतरने पर उसने महेंद्र कुमार अग्रवाल की पहचान करवाई. इसके बाद जैसे ही महेंद्र कुमार एक ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में गैंग के सदस्यों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के सदस्य लूट का माल लेकर मुहाना थाना इलाके में स्थित किराए के मकान पर आ गए जहां सुनील ने 9 लाख रुपए गैंग के सदस्यों को दिए जिसे उन्होंने आपस में बांट लिए.

महेंद्र कुमार अग्रवाल के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गैंग के सदस्य 11 नवंबर को एक अन्य सोनार के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश बना रहे थे. कितना कमीशन की स्पेशल टीम को मिली और पुलिस ने दबिश देकर लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लूट की साजिश बनाने वाला मास्टरमाइंड सुनील सोनी अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश क जा रही है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.