ETV Bharat / city

जयपुर में हवाला कर्मचारी से 45 लाख रुपए लूट का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan news

जयपुर में हवाला कर्मचारी से 45 लाख रुपए लूट लिए गए थे. पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए सभी आरोपी आपस में पारिवारिक सदस्य हैं.

जयपुर में 45 लाख रुपए की लूट, Jaipur news
जयपुर में 45 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 6:47 PM IST

जयपुर. पुलिस ने राजधानी जयपुर में 45 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वारदात का 3 दिन में खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 45 लाख रुपए लूट की राशि बरामद की गई है.

जयपुर में 45 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा

बता दें कि कंपनी में काम करने वाला ही वारदात का सरगना निकला है. मामले में आरोपी प्रियांशु शर्मा, रवि शर्मा, हनुमान सहाय बुनकर, मोहित कुमावत, पार्थ व्यास और महिला आरोपी हंसा शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक और मानव अधिकार नाम की संस्था का एक आई कार्ड भी बरामद हुआ है. जयपुर की क्राइम ब्रांच, डीएसटी नॉर्थ और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है. 10 मार्च को कोतवाली थाना इलाके के खुटेटा के रास्ते में एक हवाला कारोबारी को बंदूक दिखा कर आरोपी 45 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. आरोपी ने बड़े शातिराना तरीके से हेलमेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: शराब के पैसे नहीं देने पर पति ने किया धारदार हथियार से पत्नी पर हमला

आरोपी ने कंपनी की ऑफिस में घुसकर बंदूक की नोक पर रुपए अपने बैग में भर लिया. इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों के मुंह पर टेप लगा दी और रुपए लेकर फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, एडिशनल एसपी सुलेश चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीमें गठित की. सीसीटीवी और टेक्निकल टीम की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़ कर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आरोपी आपस में पारिवारिक सदस्य

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पार्थ व्यास और प्रियांशु उर्फ बंटी दोनों रिश्ते में भाई हैं और दोनों ही इस लूट के मास्टर माइंड है. दोनों आरोपी पहले भी लूट करने वाली कंपनी में काम कर चुके हैं. गिरफ्तार महिला हंसा शर्मा पार्थ व्यास और प्रियांशु की मां बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपस में पारिवारिक सदस्य हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन पर काफी कर्जा था, इसलिए उन्होंने लूट की साजिश रची थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: इनामी बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, दो आरोपी फरार

कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल मोहनलाल, नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार, कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अविनाश समेत तकनीकी शाखा के हरीश, राजेश, दीनदयाल और बाबूलाल की सराहनीय भूमिका रही है.

जयपुर. पुलिस ने राजधानी जयपुर में 45 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वारदात का 3 दिन में खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 45 लाख रुपए लूट की राशि बरामद की गई है.

जयपुर में 45 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा

बता दें कि कंपनी में काम करने वाला ही वारदात का सरगना निकला है. मामले में आरोपी प्रियांशु शर्मा, रवि शर्मा, हनुमान सहाय बुनकर, मोहित कुमावत, पार्थ व्यास और महिला आरोपी हंसा शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक और मानव अधिकार नाम की संस्था का एक आई कार्ड भी बरामद हुआ है. जयपुर की क्राइम ब्रांच, डीएसटी नॉर्थ और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है. 10 मार्च को कोतवाली थाना इलाके के खुटेटा के रास्ते में एक हवाला कारोबारी को बंदूक दिखा कर आरोपी 45 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. आरोपी ने बड़े शातिराना तरीके से हेलमेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें. जोधपुर: शराब के पैसे नहीं देने पर पति ने किया धारदार हथियार से पत्नी पर हमला

आरोपी ने कंपनी की ऑफिस में घुसकर बंदूक की नोक पर रुपए अपने बैग में भर लिया. इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों के मुंह पर टेप लगा दी और रुपए लेकर फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, एडिशनल एसपी सुलेश चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीमें गठित की. सीसीटीवी और टेक्निकल टीम की मदद से कड़ी से कड़ी जोड़ कर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आरोपी आपस में पारिवारिक सदस्य

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पार्थ व्यास और प्रियांशु उर्फ बंटी दोनों रिश्ते में भाई हैं और दोनों ही इस लूट के मास्टर माइंड है. दोनों आरोपी पहले भी लूट करने वाली कंपनी में काम कर चुके हैं. गिरफ्तार महिला हंसा शर्मा पार्थ व्यास और प्रियांशु की मां बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपस में पारिवारिक सदस्य हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन पर काफी कर्जा था, इसलिए उन्होंने लूट की साजिश रची थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: इनामी बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, दो आरोपी फरार

कार्रवाई में डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल मोहनलाल, नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार, कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अविनाश समेत तकनीकी शाखा के हरीश, राजेश, दीनदयाल और बाबूलाल की सराहनीय भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.