जयपुर. प्रदेश में भले ही हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हो, लेकिन इस बीमारी से रिकवर्ड होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है. चिकित्सा विभाग की माने तो प्रदेश में अब तक 58 फीसदी से अधिक मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
चिकित्सा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 13 अप्रैल को मरीजों के रिकवर्ड होने का प्रतिशत महज 13.49 प्रतिशत था. लेकिन 10 मई तक यह आंकड़ा 58.75 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वहीं, 11 मई को दोपहर 2:00 बजे तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3,940 पहुंच चुकी है. जिनमें से 2,264 मरीज पूरी तरीके से रिकवर हो चुके हैं. यानी आधे से अधिक मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आई है. इसके अलावा सिर्फ 1,566 एक्टिव केस ही इस समय प्रदेश में मौजूद हैं.
30 अप्रैल तक जहां रिकवर्ड हुए मरीजों का प्रतिशत महज 34% था तो वहीं 10 मई तक यह बढ़कर लगभग 58% तक पहुंच गया. कुछ समय पहले केंद्र की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भी राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बना है. जहां कोरोना रिकवर्ड मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.
वहीं, मृत्यु दर की बात करें तो देश में जहां मृत्यु दर का आंकड़ा 3.3 प्रतिशत है तो वहीं राजस्थान में मृत्यु दर का आंकड़ा 2.83% है. देश में कुल रिकवर्ड आंकड़ों की बात करें तो देश में मरीजों के रिकवर्ड होने का आंकड़ा 29.9 प्रतिशत है. लेकिन राजस्थान में यह आंकड़ा लगभग दोगुना है.
पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर
39% एक्टिव केस
प्रदेश में कुल एक्टिव केस की बात की जाए तो कुल पॉजिटिव मरीजों में से लगभग 39% केस की एक्टिव है यानी कुल 3,940 पॉजिटिव मरीजों में से अब सिर्फ 1,566 मरीजों में ही कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं इसके अलावा 2,000 मरीजों को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.
एक नजर आंकड़ों पर...