जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मंगलवार को नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा के निर्देश असर साफतौर पर नजर आया. रामगंज और परकोटे क्षेत्र में 576 सैंपल लिए गए. सैंपलिंग के लिए 7 सेंटर बनाए गए है. साथ ही घर घर जाकर स्क्रिंनिग के लिए भी 250 से अधिक टीमें लगीं हुई है.
बता दें कि रामगंज क्षेत्र में मौके पर जाकर सैम्पलिंग कार्य की शुरूआत मंगलवार दोपहर बाद से ही कर दी गई थी और 38 सैम्पल लिए गए थे. बुधवार को इसे अभियान की तरह पूरी क्षमता के साथ संचालित किया गया. जिससे रामगंज में 237 सैम्पल, अमृतपुरी में 30, भट्टा बस्ती में 30, लक्ष्मीरायणपुरी में 20, एमडी रोड क्षेत्र में 30, मोहम्मदी हाॅस्पिटल में 16, नीलगरों का मोहल्ला में 30, आईसीएम में 32 एवं मोती कटला में 160 सैंपल लिए गए. इस तरह कुल मिलाकर 576 सैम्पल्स लिए गए.
ये पढ़ेंःजयपुर: राशन की होम डिलीवरी के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बनाया E-Bazaar covid-19 मोबाइल एप
जयपुर जिले के नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने बताया कि रामगंज क्षेत्र में पहली बार मौके पर जाकर सैम्पलिंग का कार्य पूरी क्षमता से शुरू कर दिया गया है. इसके लिए फिलहाल पांच मोबाइल वैन और दो स्टेटिक सैम्पलिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. इन सेंटर्स पर करीब 28 कर्मचारी लागाये गए है, इनमें चिकित्सक, नर्स और लेब टेक्निशियन्स शामिल है, जो सैम्पलिंग कार्य कर रहे हैं. बुधवार को रामंगज सहित सभी सेंटर्स पर कुल मिलाकर 576 सैम्पल लिए गए.
ये पढ़ेंः कोटा: 92 सैंपल्स की जांच, 5 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने
अजिताभ शर्मा ने बताया कि अब सैम्पल देने के लिए लोग स्वयं भी आगे आने लगे हैं और क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के समन्वय और जिला प्रशासन के प्रयासों से पूर्व की स्थिति में सुधार आया है. सैम्पलिंग का कार्य घर के आस-पास होने से लोगों को सहूलियत मिलने के साथ ही विश्वास भी बढ़ा है. उन्होंने बताया कि अगले कुछ ही दिन में 2000 से अधिक सैंपल विभिन्न क्लस्टर्स में लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि संक्रमण के फैलाव की असल जानकारी प्राप्त कर उचित कदम उठाए जा सकें.
ये पढ़ेंः SMS अस्पताल में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, सहायक भर्ती को पूरा करने की मांग
बता दें कि पहलें सैम्पल लेने के लिए व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल जाना पड़ रहा था.जिससे अधिक समय में कम परिणाम मिल पाते थे. अब रणनीति में बदलाव से कार्य में तेजी आई है. सैम्पलिंग के लिए स्थापित 7 सेंटर्स में से अमृतपुरी, भट्टाबस्ती, लक्ष्मी नारायणपुरी, एमडी रोड, मोहम्मदिया पर पांच मोबाइल टीमें लगाई गईं है. रामगंज और मोती कटला में दो स्टेटिक टीमें लगाई गई हैं. साथ ही सैम्पलिंग के साथ ही घर-घर स्क्रीनिंग के लिए 250 से अधिक टीमें परकोटा क्षेत्र में लगी हुई हैं.
गुरूवार से क्लस्टर बेस सैम्पलिंग भी होगी शुरू
नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा ने बताया कि गुरूवार से क्षेत्र को तीस छोटे हिस्सों में बांटकर क्लस्टर आधारित सैम्पलिंग प्रारभ की जाएगी. वहीं लक्षणों के आधार पर भी सैम्पलिंग करवा सकेंगे.