ETV Bharat / city

आखिर कब होगी रोडवेज में भर्ती, खाली पड़े हैं 5740 पद - rajasthan news

राजस्थान रोडवेज लगातार घाटे में जा रही है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जहां बसों की संख्या में कमी आना है, तो वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों की संख्या में भी कमी आना बताया जाता है. बता दें कि पिछले 6 साल से रोडवेज के अंतर्गत कोई भी भर्ती नहीं हुई है. जिसके चलते रोडवेज खेमे में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक करीब 5 हजार 7 सौ 40 पद रिक्त पड़े हुए हैं.

राजस्थान रोडवेज लगातार घाटे में, Rajasthan Roadways in constant loss
आखिर कब होगी रोडवेज में भर्ती
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में जहां एक तरफ बसों की संख्या घटती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बसों को चलाने वाले स्टाफ की संख्या में भी कमी लगातार देखने को मिल रही है. प्रदेश में परिवहन साधनों के लिए जनता की लाइफ लाइन कही जाने वाली रोडवेज अब सिमटती जा रही है.

आखिर कब होगी रोडवेज में भर्ती

हजारों पद रिक्त होने से बसों का संचालन भी अब कम हो रहा है. राज्य सरकार यदि इच्छा शक्ति दिखाएं तो प्रदेश के करीब 5 हजार युवाओं को राजस्थान रोडवेज में रोजगार भी दिया जा सकता है. रोडवेज के अंतर्गत पिछले 6 साल में करीब 6 हजार कार्मिक रिटायर हो चुके हैं.

6 वर्ष पहले रोडवेज के कर्मचारियों और अधिकारियों के कुल स्टाफ की संख्या लगभग 20 हजार थी, लेकिन अब केवल 14 हजार कार्मिक ही राजस्थान रोडवेज में कार्य कर रहे हैं. बड़ी संख्या में चालक परिचालक और अन्य स्टाफ के रिटायर होने से बसों के संचालन पर भी असर लगातार पड़ रहा है.

पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक आयोजित, रोडवेज के वर्तमान हालातों पर हुई चर्चा

रोडवेज में अंतिम भर्ती हुई 2013 में

राजस्थान रोडवेज में अंतिम भर्ती की बात करें तो राजस्थान रोडवेज में अंतिम भर्ती वर्ष 2013 में की गई थी. इसके बाद कोई भर्ती अभी तक राजस्थान रोडवेज में नहीं की गई है. इस कारण से बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं और विभाग के कैडर स्टाफ के हिसाब से बात करें तो स्वीकृत पदों में से वर्तमान में 5 हजार 7 सौ 40 पद रिक्त चल रहे हैं.

वहीं राजस्थान रोडवेज से जुड़े सूत्रों के अनुसार रोडवेज प्रशासन इनमें से 4 हजार 9 सौ 60 पदों पर भर्ती करना चाहता है. इसे लेकर पिछले 3 साल में कई बार राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भिजवाया जा चुका है, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से भर्ती नहीं हो पा रही है.

पढ़ेंः निजी बस संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में राजस्थान रोडवेज

जानिए कितने पद है खाली

  • रोडवेज में कंडक्टर के 8893 पद स्वीकृत इनमें से 2682 पद रिक्त
  • आर्टिजन ग्रेड तृतीय के 1600 पद स्वीकृत इनमें 889 पद रिक्त
  • आर्टिजन ग्रेड द्वितीय के 1590 पद स्वीकृत 1029 पद हैं रिक्त
  • कनिष्ठ अभियंता ए के 54 पद स्वीकृत 49 पद हैं रिक्त
  • कनिष्ठ अभियंता बी के 207 पद स्वीकृत इनमें 131 पद हैं रिक्त
  • सहायक अभियंता निर्माण के 5 है स्वीकृत , इनमे से 4 पद रिक्त
  • कनिष्ठ विधि अधिकारी के 45 स्वीकृत पदों में से 36 पद हैं रिक्त
  • स्टेनोग्राफर के 19 स्वीकृत पदों में से, 18 पद हैं रिक्त
  • कनिष्ठ लेखाकार के 230 स्वीकृत पदों में से 202 पद हैं रिक्त
  • संगणक के 148 स्वीकृत पदों में से 64 पद हैं रिक्त
  • क्लर्क ग्रेड द्वितीय के 1000 स्वीकृत पदों में से 632 पद हैं रिक्त

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में जहां एक तरफ बसों की संख्या घटती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बसों को चलाने वाले स्टाफ की संख्या में भी कमी लगातार देखने को मिल रही है. प्रदेश में परिवहन साधनों के लिए जनता की लाइफ लाइन कही जाने वाली रोडवेज अब सिमटती जा रही है.

आखिर कब होगी रोडवेज में भर्ती

हजारों पद रिक्त होने से बसों का संचालन भी अब कम हो रहा है. राज्य सरकार यदि इच्छा शक्ति दिखाएं तो प्रदेश के करीब 5 हजार युवाओं को राजस्थान रोडवेज में रोजगार भी दिया जा सकता है. रोडवेज के अंतर्गत पिछले 6 साल में करीब 6 हजार कार्मिक रिटायर हो चुके हैं.

6 वर्ष पहले रोडवेज के कर्मचारियों और अधिकारियों के कुल स्टाफ की संख्या लगभग 20 हजार थी, लेकिन अब केवल 14 हजार कार्मिक ही राजस्थान रोडवेज में कार्य कर रहे हैं. बड़ी संख्या में चालक परिचालक और अन्य स्टाफ के रिटायर होने से बसों के संचालन पर भी असर लगातार पड़ रहा है.

पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक आयोजित, रोडवेज के वर्तमान हालातों पर हुई चर्चा

रोडवेज में अंतिम भर्ती हुई 2013 में

राजस्थान रोडवेज में अंतिम भर्ती की बात करें तो राजस्थान रोडवेज में अंतिम भर्ती वर्ष 2013 में की गई थी. इसके बाद कोई भर्ती अभी तक राजस्थान रोडवेज में नहीं की गई है. इस कारण से बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं और विभाग के कैडर स्टाफ के हिसाब से बात करें तो स्वीकृत पदों में से वर्तमान में 5 हजार 7 सौ 40 पद रिक्त चल रहे हैं.

वहीं राजस्थान रोडवेज से जुड़े सूत्रों के अनुसार रोडवेज प्रशासन इनमें से 4 हजार 9 सौ 60 पदों पर भर्ती करना चाहता है. इसे लेकर पिछले 3 साल में कई बार राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भिजवाया जा चुका है, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से भर्ती नहीं हो पा रही है.

पढ़ेंः निजी बस संचालकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में राजस्थान रोडवेज

जानिए कितने पद है खाली

  • रोडवेज में कंडक्टर के 8893 पद स्वीकृत इनमें से 2682 पद रिक्त
  • आर्टिजन ग्रेड तृतीय के 1600 पद स्वीकृत इनमें 889 पद रिक्त
  • आर्टिजन ग्रेड द्वितीय के 1590 पद स्वीकृत 1029 पद हैं रिक्त
  • कनिष्ठ अभियंता ए के 54 पद स्वीकृत 49 पद हैं रिक्त
  • कनिष्ठ अभियंता बी के 207 पद स्वीकृत इनमें 131 पद हैं रिक्त
  • सहायक अभियंता निर्माण के 5 है स्वीकृत , इनमे से 4 पद रिक्त
  • कनिष्ठ विधि अधिकारी के 45 स्वीकृत पदों में से 36 पद हैं रिक्त
  • स्टेनोग्राफर के 19 स्वीकृत पदों में से, 18 पद हैं रिक्त
  • कनिष्ठ लेखाकार के 230 स्वीकृत पदों में से 202 पद हैं रिक्त
  • संगणक के 148 स्वीकृत पदों में से 64 पद हैं रिक्त
  • क्लर्क ग्रेड द्वितीय के 1000 स्वीकृत पदों में से 632 पद हैं रिक्त
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान रोडवेज लगातार घाटे में जा रही है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जहां बसों की संख्या में कमी आना है तो वहीं दूसरी और कर्मचारियों की संख्या में भी कमी आना बताया जाता है आपको बता दें कि पिछले 6 साल से रोडवेज के अंतर्गत कोई भी भर्ती नहीं हुई है जिसके चलते रोडवेज खेमे में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक करीब 5740 पद रिक्त पड़े हुए हैं




Body:जयपुर-- राजस्थान रोडवेज में जहां एक तरफ बसों की संख्या घटती जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बसों को चलाने वाले स्टाफ संख्या में भी कमी लगातार देखने को मिल रही है, प्रदेश में परिवहन साधनों के लिए जनता की लाइफ लाइन कहि जाने वाली रोडवेज अब सीमटती जा रही है , हजारों पद रिक्त होने से बसों का संचालन भी अब कम हो रहा है , राज्य सरकार यदि इच्छा शक्ति दिखाएं तो प्रदेश के करीब 5000 युवाओं को राजस्थान रोडवेज में रोजगार भी दिया जा सकता है , रोडवेज के अंतर्गत पिछले 6 साल में करीब 6000 कार्मिक रिटायर हो चुके हैं , 6 वर्ष पहले रोडवेज के कर्मचारियों और अधिकारियों के कुल स्टाफ की संख्या लगभग 20000 थी, लेकिन अब केवल 14000 कार्मिक ही राजस्थान रोडवेज में कार्य कर रहे हैं, बड़ी संख्या में चालक परिचालक एवम अन्य स्टाफ के रिटायर होने से बसों के संचालन पर भी असर लगातार पड़ रहा है,

- रोडवेज में अंतिम भर्ती हुई 2013 में

राजस्थान रोडवेज में अंतिम भर्ती की बात करें तो राजस्थान रोडवेज में अंतिम भर्ती वर्ष 2013 में की गई थी , इसके बाद कोई भर्ती अभी तक राजस्थान रोडवेज में नहीं की गई है , इस कारण से बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं , और विभाग के कैडर स्टाफ के हिसाब से बात करें तो स्वीकृत पदों में से वर्तमान में 5740 पद रिक्त चल रहे हैं, वहीं राजस्थान रोडवेज से जुड़े सूत्रों के अनुसार रोडवेज प्रशासन इनमें से 4960 पदों पर भर्ती करना चाहता है , इसे लेकर पिछले 3 साल में कई बार राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भिजवाया याद जा चुका है, लेकिन मंजूरी नहीं मिलने से भर्ती नहीं हो पा रही है,

-- जानिए कितने पद है खाली

. रोडवेज में कंडक्टर के 8893 पद स्वीकृत इनमें से 2682 पद रिक्त

. आर्टिजन ग्रेड तृतीय के 1600 पद स्वीकृत इनमें 889 पद रिक्त

. आर्टिजन ग्रेड द्वितीय के 1590 पद स्वीकृत 1029 पद हैं रिक्त

. कनिष्ठ अभियंता ए के 54 पद स्वीकृत 49 पद हैं रिक्त

. कनिष्ठ अभियंता बी के 207 पद स्वीकृत इनमें 131 पद हैं रिक्त

. सहायक अभियंता निर्माण के 5 है स्वीकृत , इनमे से 4 पद रिक्त

. कनिष्ठ विधि अधिकारी के 45 स्वीकृत पदों में से 36 पद हैं रिक्त

. स्टेनोग्राफर के 19 स्वीकृत पदों में से, 18 पद हैं रिक्त

. कनिष्ठ लेखाकार के 230 स्वीकृत पदों में से 202 पद हैं रिक्त

. संगणक के 148 स्वीकृत पदों में से 64 पद हैं रिक्त

. क्लर्क ग्रेड द्वितीय के 1000 स्वीकृत पदों में से 632 पद हैं रिक्त




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.