ETV Bharat / city

अब राजनीति का नया 'अखाड़ा' होगा जैसलमेर...कांग्रेस विधायक रवाना - rajasthan political crisis

जैसलमेर अब कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी का नया केंद्र बनने जा रहा है. विधायकों को दो फेज में जैसलमेर रवाना किया जा रहा है. जिसके तहत पहले फेज में 3 मंत्री भी प्लेन से जैसलमेर रवाना होंगे.

53 MLAs leave for jaisalmer, जैसलमेर न्यूज
पहली फेज में विधायक जैसलमेर रवाना
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 1:57 PM IST

जयपुर. जयपुर के होटल से विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है. पहले फेज में मंत्री हरीश चौधरी और सालेह मोहम्मद के नेतृत्व में दो बसें रवाना हुई हैं, जहां से वे चार्टर प्लेन से जैसलमेर जाएंगे. वहीं दूसरे फेज में CM गहलोत के साथ अन्य भी जैसलमेर रवाना होंगे.

पहली फेज में विधायक जैसलमेर रवाना

राजस्थान में सियासी महासंग्राम के बीच 13 जुलाई से जयपुर के फेयर माउंट होटल में हो रही कांग्रेस विधायकों की बड़ाबंदी अब जैसलमेर में होगी. राजधानी जयपुर से शुक्रवार को विधायक जैसलमेर जाना शुरू हो चुके हैं. जयपुर से करीब 12:00 बजे होटल फेयरमाउंट से दो बसों में सवार होकर विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह चार्टर में सवार होकर जैसलमेर पहुंचेंगे. पहली बस में मंत्री हरीश चौधरी हैं. वहीं दूसरी बस में मंत्री सालेह मोहम्मद सवार हैं. जिसमें उनके साथ 8 विधायक हैं. पहले दल में तीन मंत्री रवाना हो गए हैं. जिसमें मंत्री हरीश चौधरी, साले मोहम्मद और टीकाराम जूली पहली फ्लाइट से जैसलमेर जाएंगे.

यह भी पढ़ें. LIVE : कांग्रेस विधायकों का जयपुर टू जैसलमेर कूच, एयरपोर्ट पहुंचे

ऐसे में पहले फेज में करीब 53 विधायक जैसलमेर के लिए रवाना हुए हैं. जब यह विधायक जब जैसलमेर पहुंच जाएंगे. उसके बाद दूसरे फेज में भी विधायकों को जैसलमेर रवाना किया जाएगा. दूसरे फेज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी जैसलमेर जाएंगे.

यह भी पढ़ें. जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे कांग्रेस विधायक, सूर्यागढ़ होटल में हो सकती है बाड़ेबंदी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों को छोड़कर वापस जयपुर लौट सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर मंत्री राजधानी जयपुर में ही रहेंगे क्योंकि जिस तरीके से कोरोना का संकट काल चल रहा है. ऐसे में किसी तरीके की राजनीति भाजपा की ओर से ना हो, उससे बचने के लिए कैबिनेट के सदस्यों को जयपुर ही रखा जाएगा.

ये हुए पहले फेज में रवाना

पहले दल में उप मुख्य सचेतक महेंदर चौधरी, मंत्री सालेह मोहम्मद, हरीश चौधरी, संदीप यादव राजकुमार रोत, बाबुलाल नागर, संयम लोढ़ा, रीटा चौधरी, टीकाराम जूली, रामप्रसाद डिंडोर, हाकम अली, जाहिदा खान, वाजिब अली, महेंद्र विश्नोई, गंगा देवी, गोपाल मीणा, अमीन कागजी, रामकेश मीणा, राजकुमार गौड़, कांति मीणा, दीपचंद खेरिया, खिलाड़ी लाल बैरवा, मीना कंवर, मनीषा पंवार राजेंद्र गुड्डा, लाखन मीणा, राम लाल जाट, भरत सिंह कुंदनपुर, रुपाराम दयाराम परमार, दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, इंदिरा मीणा रोहित बोहरा और महादेव खंडेला शामिल हैं.

जयपुर. जयपुर के होटल से विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है. पहले फेज में मंत्री हरीश चौधरी और सालेह मोहम्मद के नेतृत्व में दो बसें रवाना हुई हैं, जहां से वे चार्टर प्लेन से जैसलमेर जाएंगे. वहीं दूसरे फेज में CM गहलोत के साथ अन्य भी जैसलमेर रवाना होंगे.

पहली फेज में विधायक जैसलमेर रवाना

राजस्थान में सियासी महासंग्राम के बीच 13 जुलाई से जयपुर के फेयर माउंट होटल में हो रही कांग्रेस विधायकों की बड़ाबंदी अब जैसलमेर में होगी. राजधानी जयपुर से शुक्रवार को विधायक जैसलमेर जाना शुरू हो चुके हैं. जयपुर से करीब 12:00 बजे होटल फेयरमाउंट से दो बसों में सवार होकर विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह चार्टर में सवार होकर जैसलमेर पहुंचेंगे. पहली बस में मंत्री हरीश चौधरी हैं. वहीं दूसरी बस में मंत्री सालेह मोहम्मद सवार हैं. जिसमें उनके साथ 8 विधायक हैं. पहले दल में तीन मंत्री रवाना हो गए हैं. जिसमें मंत्री हरीश चौधरी, साले मोहम्मद और टीकाराम जूली पहली फ्लाइट से जैसलमेर जाएंगे.

यह भी पढ़ें. LIVE : कांग्रेस विधायकों का जयपुर टू जैसलमेर कूच, एयरपोर्ट पहुंचे

ऐसे में पहले फेज में करीब 53 विधायक जैसलमेर के लिए रवाना हुए हैं. जब यह विधायक जब जैसलमेर पहुंच जाएंगे. उसके बाद दूसरे फेज में भी विधायकों को जैसलमेर रवाना किया जाएगा. दूसरे फेज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी जैसलमेर जाएंगे.

यह भी पढ़ें. जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए जाएंगे कांग्रेस विधायक, सूर्यागढ़ होटल में हो सकती है बाड़ेबंदी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों को छोड़कर वापस जयपुर लौट सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर मंत्री राजधानी जयपुर में ही रहेंगे क्योंकि जिस तरीके से कोरोना का संकट काल चल रहा है. ऐसे में किसी तरीके की राजनीति भाजपा की ओर से ना हो, उससे बचने के लिए कैबिनेट के सदस्यों को जयपुर ही रखा जाएगा.

ये हुए पहले फेज में रवाना

पहले दल में उप मुख्य सचेतक महेंदर चौधरी, मंत्री सालेह मोहम्मद, हरीश चौधरी, संदीप यादव राजकुमार रोत, बाबुलाल नागर, संयम लोढ़ा, रीटा चौधरी, टीकाराम जूली, रामप्रसाद डिंडोर, हाकम अली, जाहिदा खान, वाजिब अली, महेंद्र विश्नोई, गंगा देवी, गोपाल मीणा, अमीन कागजी, रामकेश मीणा, राजकुमार गौड़, कांति मीणा, दीपचंद खेरिया, खिलाड़ी लाल बैरवा, मीना कंवर, मनीषा पंवार राजेंद्र गुड्डा, लाखन मीणा, राम लाल जाट, भरत सिंह कुंदनपुर, रुपाराम दयाराम परमार, दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, इंदिरा मीणा रोहित बोहरा और महादेव खंडेला शामिल हैं.

Last Updated : Jul 31, 2020, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.