ETV Bharat / city

Congress Mission 2023: कांग्रेस के दोबारा सत्ता में लौटने के दावों के बीच 52 सीटों ने बढ़ाई राजनीतिक चुनौती...संगठन जुटा तोड़ निकालने में - Rajasthan hindi news

राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए दोबारा सत्ता में लौटना का दावा कांग्रेस कर रही है. कांग्रेस की ओर से किए जा रहे इन दावों के बीच में 52 सीटों की राजनीतिक चुनौती भी खड़ी है. माना जा रहा है कि इन सीटों पर अभी से राजनीतिक चुनौतियों से पार नहीं पाया गया तो चुनावी राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है.

52 seats become challenge for congress in Rajasthan
52 सीटें कांग्रेस के लिए चुनौती
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 11:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार दावे कर रही है. लेकिन इन दावों के बीच कांग्रेस के सामने 52 सीटों को लेकर बड़ी चनौती बनी हुई है. ये 52 सीटें वो हैं जहां कांग्रेस पिछले तीन विधानसभा चुनाव या इससे ज्यादा बार से लगातार हार रही है.

राजनीति के जानकारों की मानें तो इन सीटों पर कांग्रेस पार्टी अगर अभी पार नहीं पा सकी तो 2023 की राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है. इन 52 सीटों की राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए कांग्रेस पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है. पार्टी इन सीटों पर रणनीति बनाने में जुटी है कि कैसे इन पर जीत हासिल की जा सके.

52 सीटें कांग्रेस के लिए चुनौती

तैयार हो रही है सूची कैसे और कौन से चेहरे दिला सकते हैं पार्टी को जीतः राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जिन 52 सीटों पर लगातार 3 या इससे ज्यादा बार चुनाव हार चुकी है उनपर कांग्रेस संगठन अभी से फोकस कर रहा है. इसके लिए अभी से संगठन इन 52 सीटों पर न केवल मजबूत नेताओं को संगठन की कमान सौंपने की तैयारी कर रहा है. साथ ही जो नेता लगातार तीन या ज्यादा बार से हारी सीटों के तिलिस्म को तोड़ने की क्षमता रखते हैं उनकी सूची भी सर्वे करवाकर पार्टी तैयार कर रही है. जिससे विधानसभा चुनाव में ऐसी सीटों पर कांग्रेस सक्षम उम्मीदवार उतारकर जीत दर्ज कर सके.

पढ़ें. Udaipur Murder Case: ईआरसीपी और आतंकियों के साथ कनेक्शन का आरोप लगाते हुए भाजपा को घेरेगी कांग्रेस, 9 व 10 जुलाई को करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इन 52 सीटें हैं कांग्रेस के लिए चुनौती

  • गंगानगर
  • अनूपगढ़ (एससी)
  • भादरा
  • बीकानेर पूर्व
  • रतनगढ़
  • उदयपुरवाटी
  • खंडेला
  • शाहपुरा
  • फुलेरा
  • विद्याधर नगर
  • मालवीय नगर
  • सांगानेर
  • बस्सी (एसटी)
  • किशनगढ़ बसी
  • बहरोड़
  • थानागाज़िक
  • अलवर अर्बन नगर
  • नदबई
  • धौलपुर
  • महुवा
  • गंगापुर
  • मालपुरा
  • अजमेर उत्तर
  • अजमेर दक्षिण (एससी)
  • ब्यावर
  • नागौर
  • खींवसार
  • मेड़ता (एससी)
  • जैतारण
  • सोजत (एससी)
  • पाली
  • मारवाड़ जंक्शन
  • बालिक
  • भोपालगढ़ (एससी)
  • सूरसागरी
  • सिवाना
  • भीनमाली
  • सिरोही
  • रेओडर (एससी)
  • उदयपुर
  • घाटोल (एसटी)
  • कुशलगढ़ (एसटी)
  • राजसमंद
  • असिंद
  • ​​भीलवाड़ा
  • बूंदी
  • कोटा दक्षिण
  • लाडपुरा
  • रामगंज मंडी (एससी)
  • झालरापाटन
  • खानपुर

जयपुर. राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार दावे कर रही है. लेकिन इन दावों के बीच कांग्रेस के सामने 52 सीटों को लेकर बड़ी चनौती बनी हुई है. ये 52 सीटें वो हैं जहां कांग्रेस पिछले तीन विधानसभा चुनाव या इससे ज्यादा बार से लगातार हार रही है.

राजनीति के जानकारों की मानें तो इन सीटों पर कांग्रेस पार्टी अगर अभी पार नहीं पा सकी तो 2023 की राह काफी मुश्किल भरी हो सकती है. इन 52 सीटों की राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए कांग्रेस पार्टी अभी से तैयारी में जुट गई है. पार्टी इन सीटों पर रणनीति बनाने में जुटी है कि कैसे इन पर जीत हासिल की जा सके.

52 सीटें कांग्रेस के लिए चुनौती

तैयार हो रही है सूची कैसे और कौन से चेहरे दिला सकते हैं पार्टी को जीतः राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जिन 52 सीटों पर लगातार 3 या इससे ज्यादा बार चुनाव हार चुकी है उनपर कांग्रेस संगठन अभी से फोकस कर रहा है. इसके लिए अभी से संगठन इन 52 सीटों पर न केवल मजबूत नेताओं को संगठन की कमान सौंपने की तैयारी कर रहा है. साथ ही जो नेता लगातार तीन या ज्यादा बार से हारी सीटों के तिलिस्म को तोड़ने की क्षमता रखते हैं उनकी सूची भी सर्वे करवाकर पार्टी तैयार कर रही है. जिससे विधानसभा चुनाव में ऐसी सीटों पर कांग्रेस सक्षम उम्मीदवार उतारकर जीत दर्ज कर सके.

पढ़ें. Udaipur Murder Case: ईआरसीपी और आतंकियों के साथ कनेक्शन का आरोप लगाते हुए भाजपा को घेरेगी कांग्रेस, 9 व 10 जुलाई को करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

इन 52 सीटें हैं कांग्रेस के लिए चुनौती

  • गंगानगर
  • अनूपगढ़ (एससी)
  • भादरा
  • बीकानेर पूर्व
  • रतनगढ़
  • उदयपुरवाटी
  • खंडेला
  • शाहपुरा
  • फुलेरा
  • विद्याधर नगर
  • मालवीय नगर
  • सांगानेर
  • बस्सी (एसटी)
  • किशनगढ़ बसी
  • बहरोड़
  • थानागाज़िक
  • अलवर अर्बन नगर
  • नदबई
  • धौलपुर
  • महुवा
  • गंगापुर
  • मालपुरा
  • अजमेर उत्तर
  • अजमेर दक्षिण (एससी)
  • ब्यावर
  • नागौर
  • खींवसार
  • मेड़ता (एससी)
  • जैतारण
  • सोजत (एससी)
  • पाली
  • मारवाड़ जंक्शन
  • बालिक
  • भोपालगढ़ (एससी)
  • सूरसागरी
  • सिवाना
  • भीनमाली
  • सिरोही
  • रेओडर (एससी)
  • उदयपुर
  • घाटोल (एसटी)
  • कुशलगढ़ (एसटी)
  • राजसमंद
  • असिंद
  • ​​भीलवाड़ा
  • बूंदी
  • कोटा दक्षिण
  • लाडपुरा
  • रामगंज मंडी (एससी)
  • झालरापाटन
  • खानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.