ETV Bharat / city

प्रदेश में 52 नए कोरोना केस, अब तक 331 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 13,909 पर

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 11:56 AM IST

प्रदेश में शुक्रवार सुबह 52 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हजार 909 पहुंच चुकी है. वहीं, अब तक 331 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 71 अन्य राज्यों के पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
प्रदेश में कोरोना के 52 नए मरीज आए सामने

जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार सुबह प्रदेश से 52 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हजार 909 पहुंच चुकी है. वहीं, अब तक 331 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 13, धौलपुर से 5, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 9, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 13, राजसमंद से 2 और टोंक जिले से 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

वहीं, बीते 12 घंटों में जयपुर में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 6 लाख 54 हजार 816 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 6 लाख 36 हजार 216 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4 हजार 691 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को देंगे जन्मदिन का तोहफाः कांग्रेस विधायक

प्रदेश में अब तक 10 हजार 801 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 10 हजार 538 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 331 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2 हजार 777 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 3 हजार 988 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 71 अन्य राज्यों के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार सुबह प्रदेश से 52 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हजार 909 पहुंच चुकी है. वहीं, अब तक 331 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 13, धौलपुर से 5, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 9, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 13, राजसमंद से 2 और टोंक जिले से 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

वहीं, बीते 12 घंटों में जयपुर में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 6 लाख 54 हजार 816 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 6 लाख 36 हजार 216 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4 हजार 691 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पढ़ें- राज्यसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को देंगे जन्मदिन का तोहफाः कांग्रेस विधायक

प्रदेश में अब तक 10 हजार 801 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 10 हजार 538 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 331 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2 हजार 777 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 3 हजार 988 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 71 अन्य राज्यों के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.