जयपुर: जयपुर-फुलेरा रेलमार्ग पर आज शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. फिलहाल खुदकुशी करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शिनाख्त करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, कनकपुरा रेलवे स्टेशन (Kanakpura Railway Station) से पहले फुलेरा से जयपुर आ रही डेमू ट्रेन (Demo Train) के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. लोको पायलट ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और इस घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को ट्रेन के गार्ड कोच में रखवाया. कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर शव को उतरवाकर सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) पहुंचाया गया. जहां पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस के अनुसार, खुदकुशी करने वाले शख्स की उम्र करीब 50 साल है. उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज या सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है. पुलिस को तलाशी में उसकी जेब से 750 रुपए नकद मिले हैं. पुलिस का कहना है कि खुदकुशी करने वाले शख्स की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.