जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में 23 मई को एक कबाड़ी की दुकान पर कार गैस किट के सिलेंडर में आग लग (Jaipur Cylinder Blast) गई थी. आग की चपेट में 5 वर्षीय फैजान भी आगया था. जिसकी गुरुवार को इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. बता दें कि इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2 मासूम बुरी तरीके से झुलस गए हैं, जिनका इलाज एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में जारी है.
थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि हसन पुरा के राजीव नगर स्थित अजमेरी मस्जिद के पास 23 मई को कबाड़ी की दुकान पर कार गैस किट के सिलेंडर को काटते समय आग लग गई थी. जिसके बाद आग का गोला दुकान से 30 फीट दूर सामने रहने वाले घर तक पहुंच गया. इस बीच घर के बाहर अपनी दादी के साथ खेल रहे 5 मासूम बच्चे और दादी आग की चपेट में आ गए. इस घटना में दादी सहित चारों मासूम बुरी तरह से झुलस गए. हादसे के बाद पांचों को एमएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान 60 वर्षीय मेहरून्निसा उर्फ महरो, 6 वर्षीय मुसरा और 5 वर्षीय खुशी की मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार रात इलाज के दौरान 5 वर्षीय फैजान ने (4 Died in car cylinder Blast in Jaipur) भी दम तोड़ दिया.
हादसे में घायल हुए 3 वर्षीय अबुबकर और 3 वर्षीय बिन्नी का एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज जारी है. मृतकों के परिवार के मुखिया जावेद के जीजा ने कबाड़ी की दुकान के मालिक फरीद और उसके बेटे जुबिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. हादसे के वक्त फरीद का बेटा जुबिन ही कटर से कार गैस किट के सिलेंडर को काट रहा था. जिसके चलते यह हादसा हुआ . बता दें कि इस हादसे के बाद से आरोपी फरार चल (Car Cylinder Blast In Jaipur ) रहे हैं.
हादसे में 4 लोगों की मौत हो जाने के बाद से स्थानीय लोगों में पुलिस, नगर निगम और जेडीए के खिलाफ काफी आक्रोश है. हादसे को घटित हुए 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. राजधानी के कई इलाकों में अवैध रूप से कबाड़ियों के गोदामों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन इस पर नगर निगम और जेडीए की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा.