जयपुर. राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इन वाहन चोरों के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाली मास्टर चाबी और अन्य औजार भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने मामले में आरोपी विकास गोस्वामी, रोहित कुमार शाह, पवन गोस्वामी, दिनेश पुरी उर्फ मोनू और आमीन खान को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में विद्याधर नगर थाना अधिकारी विरेंद्र कुमार कुरील के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 6 थाना इलाकों से चोरी हुई 21 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है. आरोपी अच्छे कपड़े पहन कर पीछे बैग लटका कर घूमते हैं और मौका पाकर दो पहिया वाहन चोरी के लिए बैग में रखे मास्टर चाबी पेचकस से बनी हुई चाबी और अन्य औजारों से मिनटों में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं. आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल लोगों को जोधपुर, नागौर, झुंझुनू समेत अन्य जिलों में औने पौने दामों पर बेच देते हैं.
पढ़ें- जयपुर में दुष्कर्म के मामले में 15 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई को लेकर डीसीपी नॉर्थ, जयपुर परिस देशमुख ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं, तो वहीं चोरी हुए वाहनों की रिपोर्ट जयपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पकड़े गए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है. इन आरोपियों द्वारा जयपुर से बाइक चोरी कर जयपुर के बाहर अन्य जिलों में औने पौने दामों में बेची जा रही थी.
थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार कुरील ने बताया कि यह वाहन चोर इलाके में अच्छे कपड़े पहनकर और पीछे बैग लटकार घूमते हैं और मौका पाकर बैग में रखी मास्टर चाबी के माध्यम से मिनटों में बाइक का लॉक खोलकर बाइक लेकर फरार हो जाते थे और यह बाइक चोर इन बाइकों को जोधपुर, नागौर, झुंझुनू आदि जिलों में औने पौने दामों में बेच देते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.