ETV Bharat / city

fire in farmers field:किसान के खेत में अचानक लगी आग, 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख - Farmer asked government for compensation

जयपुर के जाजोंलाई के तलाई क्षेत्र में मंगलवार को एक किसान के (fire in farmers field) खेत मे आग लग गई. आग के दौरान किसान के खेत में करीब 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया गया.

राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
किसान के खेत में अचानक लगी आग.
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:32 PM IST

जयपुर: राजधानी में जाजोंलाई की तलाई क्षेत्र में मंगलवार को एक खेत में अचानक आग लग गई. आग लगने से किसान के खेत में करीब 5 बीघा गेहूं (5 bighas land caught fire) की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया.

आग के बुझने तक किसान की सारी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं किसान के खेत में फसल का नुकसान होने से उसके परिवार पर संकट आ गया है. इस मामले को लेकर किसान परिवार ने जिला प्रशासन से मुआवजे (Farmer asked government for compensation) की मांग की है. आग लगती देख आसपास के लोगों ने मामले की सूचना किसान को दी तो किसान दौड़ कर खेत में पहुंचा, उसने देखा कि चारों तरफ आग ही आग फैली हुई थी. अपनी फसल को राख होता देख किसान अपने खेत में फूट-फूटकर रोने लगा. फसल में आग लगने कि वजह से किसान की पूरे साल भर की मेहनत पानी में चली गई. किसान ने बताया कि बड़ी उम्मीदों के साथ फसल को तैयार किया था. इस फसल के भरोसे परिवार का पूरे साल भर घर खर्च चलता,लेकिन फसलों के जलने की वजह से सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

जयपुर: राजधानी में जाजोंलाई की तलाई क्षेत्र में मंगलवार को एक खेत में अचानक आग लग गई. आग लगने से किसान के खेत में करीब 5 बीघा गेहूं (5 bighas land caught fire) की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया.

आग के बुझने तक किसान की सारी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं किसान के खेत में फसल का नुकसान होने से उसके परिवार पर संकट आ गया है. इस मामले को लेकर किसान परिवार ने जिला प्रशासन से मुआवजे (Farmer asked government for compensation) की मांग की है. आग लगती देख आसपास के लोगों ने मामले की सूचना किसान को दी तो किसान दौड़ कर खेत में पहुंचा, उसने देखा कि चारों तरफ आग ही आग फैली हुई थी. अपनी फसल को राख होता देख किसान अपने खेत में फूट-फूटकर रोने लगा. फसल में आग लगने कि वजह से किसान की पूरे साल भर की मेहनत पानी में चली गई. किसान ने बताया कि बड़ी उम्मीदों के साथ फसल को तैयार किया था. इस फसल के भरोसे परिवार का पूरे साल भर घर खर्च चलता,लेकिन फसलों के जलने की वजह से सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.