जयपुर. राजधानी में सफाई और सीवर व्यवस्था को ठीक करने के लिए जयपुर नगर निगम अब जल्द 450 सफाई कर्मचारियों की भर्ती करेगा. जिसमें से 300 कर्मचारियों की 2018 में निकाली गई भर्ती के रिक्त पदों पर और 150 नए पदों पर भर्ती की जाएगी.
साल 2018 में जयपुर नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की भर्तियां निकाली थी. जिसमें हर वर्ग के लोगों का चयन हुआ, लेकिन इनमें से करीब 80 कर्मचारियों को गैराज शाखा, 16 कर्मचारियों को होर्डिंग शाखा और 22 को सतर्कता शाखा में लगा दिया गया. इनमें से ज्यादातर सफाईकर्मी ऐसे थे, जो सामान्य, एसटी, ओबीसी या विशेष ओबीसी से थे.
निगम प्रशासन की ओर से मलेरिया और फायर शाखा में सफाई कर्मियों को लगाया जा चुका है. वहीं कई सफाई कर्मचारियों को जोन कार्यालयों में लगाया हुआ है. हैरानी की बात ये है, कि भले ही निगम की ओर से 4500 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की भर्तियां की गईं, लेकिन इनमें से किसी को भी सीवर सफाई के काम में नहीं लगाया गया और बिना तकनीकी समझ के कोई इस काम को कर भी नहीं सकता.
इसी को लेकर वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी संघ ने अनुभवी सफाई कर्मचारियों को लगाने की मांग उठाई गई. जिस पर अब जाकर यूडीएच मंत्री ने संज्ञान लेते हुए 450 सफाई कर्मचारियों की भर्ती को हरी झंडी दिखाई है. वाल्मीकि समाज ने उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया.
यह भी पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : तेलंगाना पुलिस के तीन जवान निलंबित, लापरवाही के आरोप
फिलहाल सफाई कर्मचारी सीवर सफाई के दौरान कर्मचारियों के साथ हो रही दुर्घटना के चलते सीवर सफाई के काम का बहिष्कार कर रहे हैं. हालांकि संभावना है, कि अब भर्ती को लेकर मिले आश्वासन के बाद कर्मचारी शहर की सीवर व्यवस्था को संभालने के लिए एक बार फिर मोर्चा संभालेंगे.