जयपुर. बुधवार को प्रदेश में 42 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिनमें 21 एडिशनल एसपी और 21 डीवाईएसपी शामिल हैं. गृह विभाग की ओर से 21 एडिशनल एसपी की तबादला सूची जारी की गई है. इसके तहत डॉ. लालचंद कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सिविल राइट्स जयपुर, हनुमान प्रसाद मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जयपुर आयुक्तालय, सुरेश जैफ को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमांड सेंटर जयपुर आयुक्तालय, सुनील कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभागीय जांच प्रकोष्ठ पुलिस मुख्यालय जयपुर तबादला किया गया.
वहीं, आलोक कुमार सिंघल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन जयपुर आयुक्तालय, मिताली गर्ग को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय उत्तर जयपुर आयुक्तालय, सुलेश कुमारी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध आयुक्तालय, उमेंद्र सिंह रघुवंशी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग पुलिस मुख्यालय जयपुर, चिरंजीलाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पश्चिम जयपुर, भवानी सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी कोटा, मुस्तफा अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल, अखिलेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चोरी नकबजनी सेल जयपुर आयुक्तालय, समीर कुमार दुबे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध और सतर्कता जयपुर रेंज तबादला किया गया.
पढ़ेंः मंत्री कल्ला का BJP को जवाब, बोले- सरकार 'बाड़े में बंद' नहीं, सभी मंत्री निपटा रहे काम
रविंद्र सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमांड सेंटर जयपुर, राम प्रकाश मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी भरतपुर, दिव्या मित्तल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ पुलिस मुख्यालय जयपुर, सुरेश कुमार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर, राजेंद्र कुमार वर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ जिला भरतपुर, मिलन कुमार जोहिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही, दिनेश सिंह रोहेडिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व उदयपुर रेंज और ओमप्रकाश गौतम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस जोधपुर लगाया गया है.
पढ़ेंः बसपा और मदन दिलावर की अपील पर बुधवार को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
इसी तरह से पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक अनिल पालीवाल की ओर से 21 डीवाईएसपी की तबादला सूची जारी की गई है. जिसके तहत तेज कुमार पाठक को वृत्ताधिकारी बामनवास जिला सवाई माधोपुर, तारा राम को वृत्ताधिकारी रायसिंहनगर, अतुल साहू को सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर आयुक्तालय, सोहेल राजा को सहायक पुलिस आयुक्त अशोक नगर जयपुर आयुक्तालय, नेमीचंद खारिया को सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर आयुक्तालय, झाबरमल को सहायक पुलिस आयुक्त प्रशासन पुलिस लाइन जयपुर आयुक्तालय तबादला किया गया.
पढ़ेंः स्पीकर के आदेश पर अंतरिम रोक को लेकर बसपा और दिलावर पहुंचे खंडपीठ, 11 अगस्त को सुनवाई
नेहा अग्रवाल को सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल दक्षिण जयपुर आयुक्तालय, राजेश चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त अभय कमांड कंट्रोल सेंटर जयपुर, राजेश कुमार विद्यार्थी को सहायक पुलिस आयुक्त मेट्रो जयपुर, सुनील कुमार झाझरिया को सहायक पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम जयपुर, चिरंजीलाल मीणा को सहायक पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम जयपुर, जय सिंह तंवर को सहायक कमांडेंट 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, राजेंद्र सिंह ठाकुर को वृत्ताधिकारी पीपलखूंट जिला प्रतापगढ़, अनिल कुमार मीणा को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सेल भरतपुर तबादला किया गया.
पढ़ेंः जयपुर में नहीं बनेगा दूसरा एयरपोर्ट, 'ग्रीन फील्ड' की योजना निरस्त
आशीष कुमार को वृत्ताधिकारी बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़, रघुवीर प्रसाद को वृत्ताधिकारी दरगाह जिला अजमेर, रणवीर सिंह को उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला पाली, परसा राम चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम सेल जयपुर आयुक्तालय, राजेंद्र सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त चोमू, प्रियंका कुमावत को उप पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम अजमेर और अमरजीत चावला को सहायक कमांडेंट तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर लगाया गया है.