जयपुर. प्रदेश के दो बड़े कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापाकारी कार्रवाई (income tax raid on two big business groups of Rajasthan) की गई. दोनों समूह के करीब 43 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी. कारोबारी समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में जांच-पड़ताल के बाद तिरुपति समूह और बाबा ग्रुप से करीब 41 करोड़ रुपये की काली कमाई (41 crore black earnings exposed in income tax raid) उजागर हुई है.
आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई में अब तक दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर 4.30 करोड़ की नगदी बरामद हुई है. वहीं 6.30 करोड़ की ज्वैलरी सीज की गई है. बाबा ग्रुप ने करीब 30 करोड़ की काली कमाई स्वीकार की है तो वहीं तिरुपति समूह ने करीब 11 करोड़ की अघोषित आय स्वीकार की है.
आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी समूह के ठिकानों पर करोड़ों रुपए के अघोषित लेनदेन की पर्चियां भी बरामद की हैं. कारोबारी समूह के ठिकानों पर प्रॉपर्टी खरीद के कागजात भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं. आयकर विभाग की टीम बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रही है.
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह कारोबारी समूह के 43 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की थी. जयपुर, सांवरदा, टोंक, देवली, किशनगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की. कार्रवाई में करीब 300 आयकरकर्मी और पुलिसकर्मी शामिल हुए. तिरुपति और बाबा ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. कारोबारी समूह स्टोन व्यवसाय से जुड़े हैं. आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई पूरी होने के बाद और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.