ETV Bharat / city

UP के मजदूरों को घर भेजने के लिए जयपुर से चलेगी 4 स्पेशल ट्रेनें - मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन

जयपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 12 मई से 18 मई तक एक दिन के अंतराल पर चलेगी, जिन्हें अलग-अलग जिलों के लिए चलाया जाएगा. वहीं जिला प्रशासन की ओर से मैसेज या फोन के जरिए मजदूरों को इसकी सूचना पहुंचा दी जाएगी.

labor special train for UP, labor special train from jaipur, उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए ट्रेन, मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन
उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए ट्रेन
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:20 PM IST

जयपुर. प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर भेजेगा. इसको लेकर पूरी व्यवस्था कर ली गई है. जयपुर रेलवे स्टेशन से 12, 14, 16 और 18 मई को उत्तर प्रदेश के मजदूरों को भेजने लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी.

उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए ट्रेन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए ट्रेनों की अनुमति दी गई है. यह ट्रेनें 12 मई से शुरू होगी और 18 मई तक चलेगी. यह ट्रेनें कुछ विशेष जगह के लिए चलाई जाएगी और उन विशेष जगह के आस-पास रहने वाले मजदूरों को ही इन ट्रेनों में भेजा जाएगा. अशोक कुमार ने विशेष आग्रह किया है कि जिन मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से फोन या मैसेज किया जाए केवल वो ही रेलवे स्टेशन आए.

ये पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों के पैदल निकलने पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि जिन मजदूरों ने जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनको जिला प्रशासन की ओर से फोन और मैसेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी के बाद उड़ीसा, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए भी ट्रेनों की अनुमति पेंडिंग है, यहां के लिए भी ट्रेनों की अनुमति जल्द मिल जाएगी. उन ट्रेनों की समय सारिणी बाद में जारी की जाएगी.

जाने किस दिन किन जिलों के लिए चलेंगी ट्रेनें

बता दें कि 12 मई को जयपुर से बलिया के लिए विशेष ट्रेन चलाई चलाई जाएगी. इसमें आजमगढ़, बलिया और मऊ के मजदूरों को भेजा जाएगा. इसी तरह से 14 मई को जयपुर से गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इसमें गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महाराजगंज के मजदूर भेजे जाएंगे. 16 मई को जयपुर से कानपुर के लिए विशेष ट्रेन मजदूरों के लिए भेजी जाएगी. इस ट्रेन में फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर के मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा. इसी प्रकार 18 मई को जयपुर से लखनऊ विशेष ट्रेन भेजी जाएगी. इस ट्रेन में हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव और खेरी के मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा.

ये पढ़ें: Exclusive Interview: मजदूर भी देश के नागरिक हैं, यूपी पुलिस को उन्हें नहीं रोकना चाहिए: श्रम सचिव नीरज के पवन

अशोक कुमार ने बताया कि मजदूरों को सूचना और मैसेज करने का काम तहसील स्तर पर दिया गया है. सभी मजदूरों को एक जगह एकत्र कर बसों के जरिए रेलवे स्टेशन लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन मजदूरों के लिए ट्रेनों में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही इनको ट्रेनों से रवाना करने से पहले इनकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी. अगर मजदूरों के पास मास्क नहीं होंगे तो उन्हें मास्क भी दिए जाएंगे और सैनिटाइजर भी दिए जाएंगे. सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी तरह से पालना की जाएगी. अशोक कुमार ने कहा कि कोविड-19 के जो भी प्रोटोकॉल है, मजदूरों के भेजने में उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

जयपुर. प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर भेजेगा. इसको लेकर पूरी व्यवस्था कर ली गई है. जयपुर रेलवे स्टेशन से 12, 14, 16 और 18 मई को उत्तर प्रदेश के मजदूरों को भेजने लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी.

उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए ट्रेन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए ट्रेनों की अनुमति दी गई है. यह ट्रेनें 12 मई से शुरू होगी और 18 मई तक चलेगी. यह ट्रेनें कुछ विशेष जगह के लिए चलाई जाएगी और उन विशेष जगह के आस-पास रहने वाले मजदूरों को ही इन ट्रेनों में भेजा जाएगा. अशोक कुमार ने विशेष आग्रह किया है कि जिन मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से फोन या मैसेज किया जाए केवल वो ही रेलवे स्टेशन आए.

ये पढ़ें: प्रवासी श्रमिकों के पैदल निकलने पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि जिन मजदूरों ने जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनको जिला प्रशासन की ओर से फोन और मैसेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी के बाद उड़ीसा, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए भी ट्रेनों की अनुमति पेंडिंग है, यहां के लिए भी ट्रेनों की अनुमति जल्द मिल जाएगी. उन ट्रेनों की समय सारिणी बाद में जारी की जाएगी.

जाने किस दिन किन जिलों के लिए चलेंगी ट्रेनें

बता दें कि 12 मई को जयपुर से बलिया के लिए विशेष ट्रेन चलाई चलाई जाएगी. इसमें आजमगढ़, बलिया और मऊ के मजदूरों को भेजा जाएगा. इसी तरह से 14 मई को जयपुर से गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इसमें गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महाराजगंज के मजदूर भेजे जाएंगे. 16 मई को जयपुर से कानपुर के लिए विशेष ट्रेन मजदूरों के लिए भेजी जाएगी. इस ट्रेन में फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर के मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा. इसी प्रकार 18 मई को जयपुर से लखनऊ विशेष ट्रेन भेजी जाएगी. इस ट्रेन में हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव और खेरी के मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा.

ये पढ़ें: Exclusive Interview: मजदूर भी देश के नागरिक हैं, यूपी पुलिस को उन्हें नहीं रोकना चाहिए: श्रम सचिव नीरज के पवन

अशोक कुमार ने बताया कि मजदूरों को सूचना और मैसेज करने का काम तहसील स्तर पर दिया गया है. सभी मजदूरों को एक जगह एकत्र कर बसों के जरिए रेलवे स्टेशन लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन मजदूरों के लिए ट्रेनों में खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. साथ ही इनको ट्रेनों से रवाना करने से पहले इनकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी. अगर मजदूरों के पास मास्क नहीं होंगे तो उन्हें मास्क भी दिए जाएंगे और सैनिटाइजर भी दिए जाएंगे. सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी तरह से पालना की जाएगी. अशोक कुमार ने कहा कि कोविड-19 के जो भी प्रोटोकॉल है, मजदूरों के भेजने में उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.