जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 युवकों की मौत हो गई. पहली घटना भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर हुआ, जिसमें दो सगे भाई क मौत हो गई. वहीं दूसरा घटना उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. दुर्घटना में हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
भरतपुर में दो सगे भाइयों की मौत
भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 स्थित गांव कमालपुरा के पास आवारा जानवरों को बचाने के दौरान एक कार पलट गई. हादसे में कार में सवार दो सगे भाई विपिन कुमार और कुलदीप कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित 3 लोग घायल हो गए. कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ से मेहन्दीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीनों घायलों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में मृतकों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया और शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया गया. मृतक के छोटे भाई नितिन ने बताया कि उनके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उनकी मां भी किडनी खराब हो जाने से बीमार चल रही है. ऐसे में घर की जिम्मेदारी संभाल रहे दोनों बड़े भाइयों की दुर्घटना में मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
उदयपुर में दो चचेरे भाइयों की मौत
वहीं, दूसरी घटना उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में हुआ. नाई थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई. बता दें दोनों आपस में चचेरे भाई थे. घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.