जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के 3 साल पूरे (3rd Anniversary of Gehlot Government) हो गए हैं. इस मौके पर समर्थक जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर '3 साल बेमिसाल' ट्रेंड करवा रहे हैं, वहीं विपक्षी 'जंगलराज के 3 साल' ट्रेंड चला रहे हैं.
भाजपा और कांग्रेस नेता इस मामले में एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. दूसरी ओर एक लड़ाई सोशल मीडिया पर भी चल रही है. जहां गहलोत सरकार समर्थक '3 साल राजस्थान खुशहाल' ट्रेंड करवा रहे हैं जो फिलहाल पूरे देश में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन इसके साथ ही ट्विटर पर एक और ट्रेंड चल रहा है जिसे भाजपा समर्थक चला रहे हैं और वह है 'जंगलराज के 3 साल'. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से चलाया जा रहा यह हैशटैग भी तेजी से ट्रेंडिंग में आगे बढ़ रहा है.
पढ़ें: Gehlot Government Third Anniversary : जवाहर कला केंद्र में लगी प्रदर्शनी का CM गहलोत ने किया उद्धाटन
अभी यह हैशटैग देश में 26 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में जहां एक और राजस्थान में गहलोत सरकार के 3 साल होने पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग चल रही है तो वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी भाजपा और कांग्रेस समर्थक आमने सामने हैं.
पढ़ें: गहलोत सरकार के 3 साल ढाक के तीन पात - कर्नल राज्यवर्धन
हालांकि सोशल मीडिया की लड़ाई में अभी गहलोत समर्थकों ने राजस्थान भाजपा के समर्थकों पर बढ़त बनाई हुई है. इसके साथ ही एक और हैशटैग 'गहलोत सरकार' के नाम से भी चल रहा है जिस पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के समर्थक अपने अपने हिसाब से ट्वीट कर रहे हैं. यह हैशटैग अभी पूरे देश में 20 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.