जयपुर. राजस्थान में कोरोना की तस्वीर लगातार भयावह होती नजर आ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के कारण 12 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 3,970 नए संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 354287 पहुंच गई है. अब तक इस बीमारी से प्रदेश में 2898 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर से सर्वाधिक मामले संक्रमण के देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अलवर से 135, अजमेर से 116, बांसवाड़ा से 45, बारां से 72, बाड़मेर से 15, भरतपुर से 40, भीलवाड़ा से 245, बीकानेर से 70, बूंदी से 38, चित्तौड़गढ़ से 117, चूरू से 15, दौसा से 6, धौलपुर से 23, डूंगरपुर से 340, गंगानगर से 28, हनुमानगढ़ से 45, जयपुर से 767, जैसलमेर से 10, जालौर से 47, झालावाड़ से 21, झुंझुनू से 12, जोधपुर से 498, करौली से 1, कोटा से 439, नागौर से 42, पाली से 89, प्रतापगढ़ से 17, राजसमंद से 116, सवाई माधोपुर से 53, सीकर से 37, सिरोही से 71, टोक से 40 और उदयपुर से 360 संक्रमण के मामले देखने को मिला है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 24085 पहुंच गई है.
पढ़ें - अवैध खदान के मलबे में दबने से 2 सगी बहनों की मौत
झोटवाड़ा से सर्वाधिक मामले
जयपुर में शुक्रवार को 767 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं और अकेले झोटवाड़ा क्षेत्र से 47 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा आदर्श नगर से 27, अग्रवाल फार्म से 14, अजमेर रोड से 22, बनी पार्क से 17, सी स्कीम से 17, दुर्गापुरा से 10, जगतपुरा से 19, जवाहर नगर से 30, जेएलएन मार्ग से 12, किरण पथ से 12, लाल कोठी से 12, मालवीय नगर से 36, मानसरोवर से 35, पत्रकार कॉलोनी से 28, प्रताप नगर से 40, राजा पार्क से 18, सांगानेर से 14, शास्त्री नगर से 23, सीतापुरा से 13, सोडाला से 40, टोंक फाटक से 20, टोंक रोड से 14, वैशाली नगर से 44, विद्याधर नगर से 26 और जयपुर के अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं.