जयपुर. राजधानी सहित अन्य जिलों और राज्यों से पलायन कर रहे मजदूर वर्ग के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को सहारा देने के लिए अस्थाई निवास (शेल्टर होम) स्थल चिन्हित किए हैं.
बता दें, कि इन सभी शेल्टर होम को तत्काल आपदा प्रबंध अधिनियम और एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत आरक्षित किया गया है. संबंधित उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र के शेल्टर हाउस आरक्षित स्थलों को तत्काल अपने नियंत्रण लेकर बेघर, घुमंतू, प्रवासी श्रमिकों के ठहरने के लिए सुनिश्चित करेंगे. पलायन कर रहे मजदूरों के लिए यहां ठहरने और खाने की इंतजाम किए गए हैं और अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. जयपुर जिले में कुल 38 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं.
दरअसल, रविवार रात से जयपुर से रोडवेज सहित निजी बसों का संचालन बंद कर दिया गया. यह सभी बसें प्रवासी मजदूरों को अपने गंतव्य तक छोड़ने के लिए जा रही थी, लेकिन लॉकडाउन में भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने अपना निर्णय वापस ले लिया. भारी संख्या में मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए यह बस सेवाएं बंद की गई है.
पढ़ेंः COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 4 नए केस आए सामने, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 83
जयपुर के लिए बनाये गए शेल्टर होम...
1. कमला देवी बुधिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरापुरा 200 फुट बाईपास जयपुर
- 2. आदर्श सीनियर सेकंडरी विद्यालय आदर्श नगर जयपुर
- 3. सीनियर सेकेंडरी स्कूल वाटर वर्क्स पानीपेच जयपुर
- 4. सीनियर सेकंडरी विद्यालय गांधीनगर जयपुर
- 5. बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालवीय नगर जयपुर
- 6. सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोती कटला, सुभाष चौक जयपुर
- 7. जैन धर्मशाला जैनियों की नसिया गलता गेट जयपुर
दूदू के लिए बनाए गए शेल्टर होम....
- 1. होटल साकेत महिला मोजमाबाद
- 2. होटल हाईवे सीजन दांतली
- 3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महला मोजमाबाद
- 4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतली
सांगानेर के लिए बनाए गए शेल्टर होम...
- 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलवा, टोंक रोड
- 2. जसोदा देवी B.Ed कॉलेज चोखी ढाणी के पास टोंक रोड
- 3.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू
- 4.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दहमीकला अजमेर रोड
बस्सी के लिए बनाए गए शेल्टर होम...
- 1. चंद्र महल गार्डन घाट की गुणी, आगरा रोड बस्सी
- 2. सरदार मेमोरियल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालड़ी मीणा आगरा रोड
- 3. विद्यासागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी
- 4. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी
आमेर (सीकर रोड) के लिए बनाए गए शेल्टर होम...
- 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़ला हरमाड़ा
- 2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरमाड़ा
- 3. राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोठू का बास
आमेर (दिल्ली रोड) के लिए बनाए गए शेल्टर होम...
- 1.राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमेंर दिल्ली रोड
- 2.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लबाना
- 3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदवाजी
चाकसू के लिए बनाए गए शेल्टर होम...
- 1. शीतला माता मंदिर चाकसू
चोमू के लिए बनाए गए शेल्टर होम...
- 1.रतन देवी महाविद्यालय ढोढसर
- 2.रतन देवी महिला महाविद्यालय ढोढसर
- 3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढसर
- 4. राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोढसर
फागी के लिए बनाए गए होम सेंटर...
- 1.अंबेडकर छात्रावास फागी
- 2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फागी
- 3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोराजपुरा
- 4. कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास फागी
कोटपूतली के लिए बनाए गए शेल्टर होम...
- 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोनेड़ा
- 2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनियाला
- 3. जवाहर नवोदय विद्यालय पावटा
- 4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा