जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 38 मामले कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आ चुके हैं. वहीं, 17 मामले सिर्फ भीलवाड़ा से सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 36 घंटे में प्रदेश में 6 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं.
जिसमें भीलवाड़ा में 4 और जोधपुर, झुंझुनू में एक-एक पॉजिटिव केस सामने आया है. उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग ने अब तक 1939 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए हैं, जिनमें 1820 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, प्रदेश के अन्य जगहों की बात करें तो भीलवाड़ा से 17, झुंझुनू से 5, जयपुर से 8, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1 और जोधपुर से 4 केस अब तक सामने आ चुके हैं.
पढ़ें- SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना
SMS पहुंचे 403 संदिग्ध
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच के लिए अलग से ओपीडी अस्पताल प्रशासन ने शुरू की है. जिसके बाद अब तक इस ओपीडी में 403 मरीज अपनी जांच कराने पहुंचे हैं. जिसके बाद 40 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और 224 संदिग्ध सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.