जयपुर. इस शो में इस बार देश भर के 16 डिज़ाइनर अपने परिधानों को रैंप पर प्रदर्शित करेंगे. कॉट्यूर शो में 34 फीमेल मॉडल्स, 15 मेल मॉडल्स के साथ दो फेमिना मिस इंडिया रैंप पर अपना जलवा बिखेरेंगी. इस बार शो में चार बॉलीवुड सेलिब्रिटी, 2 टीवी स्टार्स भी रैंप पर अपने जलवा बिखेरेंगी.
शो में एसिड अटैक पीड़िताओं का दर्द भी फैशन के जरिये प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें एसिड गिरने से लेकर उसका हिम्मत से आगे बढ़ना और दुनिया का सामना करके, आगे बढ़ने तक का सफर दर्शाया जाएगा. इसी के साथ इस साल शो की थीम को देखते हुए समर्स और ब्राइडल के लिए ट्रेंडिंग मेकअप और हेयरडूज मॉडल्स द्वारा रैम पर शोकेस किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः विधायकों ने कहा- सरकारी आवास खाली नहीं करेंगे हम, 46 लोगों ने स्पीकर को सौंपा ज्ञापन
शोस्टॉपर के तौर पर एक्ट्रेस मिसेज एशिया इंटरनेशनल इंडिया 2014-15, लव आजकल टू फेम स्वेता पांडा रैंप पर जलवे बिखेरेगी. स्प्रिंग समर 2020 थीम पर इंडियन और वेस्टर्न परिधान होंगे खास डिजाइनर रिताशी सोनी ने बताया कि इंडियन वेस्टर्न, ब्राइडल और इंडियन आउटफिट्स शो मे खास होंगे, जिसमें रेनबो कलर्स के साथ ब्राइडल वियर में डार्क कलर्स और वेस्टर्न आउटफिट्स में लाइट कलर खास होंगे. इसमें खासकर सॉफ्टट्रेंड्स देखना खास होगा.