ETV Bharat / city

33वीं स्टेट एम्पॉवर कमेटी की बैठक, मुख्य सचिव ने कहा- निवेश और रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन को लेकर निरन्तर प्रयासरत है. यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. आर्य ने यह बात सोमवार को शासन सचिवालय में उद्योग विभाग की 33वीं स्टेट एम्पॉवर कमेटी की बैठक में कही. सचिव ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है, राज्य जल्द ही इस दिशा में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.

उद्योग विभाग  निवेश एवं रोजगार सृजन  शासन सचिवालय  जयपुर न्यूज  राजस्थान हिंदी न्यूज  jaipur latest news  rajasthan hindi news  Government Secretariat  CS Committee Meeting  State Empower Committee  Industry department  Investment and employment generation
निवेश एवं रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:29 AM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्योग विभाग से जुड़े सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइड्रो पॉवर सहित विभिन्न प्रोजेक्टस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किए जाने की ओर उद्योग विभाग निरंतर प्रयासरत है.

मुख्य सचिव ने राज्य में चल रहे छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि नये प्रोजेक्ट्स और सेटअप तैयार करने के साथ कंपनियों को लैण्ड अलॉटमेंट के कार्य में तेजी लानी होगी. उन्होंने बारां जिले के शाहबाद में स्थापित होने वाले पम्प स्टोरेज प्लांट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें: जेईई मेन 2021: NIT और IIIT की प्रवेश पात्रता में रियायत, दो-तीन दिन में जारी होंगे प्रवेश पत्र

उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष पेंडणेकर ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनियाें के माध्यम से चाही गई रियायतों और सुविधाओं का प्रस्तुतिकरण दिया. बैठक में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राज. अक्षय ऊर्जा निगम, सुबोध अग्रवाल, खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार, वित्त विभाग के सचिव टी. रविकान्त परिवहन विभाग के सचिव दिनेश कुमार एवं उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने भी वेबिनार के माध्यम से भाग लिया.

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्योग विभाग से जुड़े सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइड्रो पॉवर सहित विभिन्न प्रोजेक्टस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किए जाने की ओर उद्योग विभाग निरंतर प्रयासरत है.

मुख्य सचिव ने राज्य में चल रहे छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि नये प्रोजेक्ट्स और सेटअप तैयार करने के साथ कंपनियों को लैण्ड अलॉटमेंट के कार्य में तेजी लानी होगी. उन्होंने बारां जिले के शाहबाद में स्थापित होने वाले पम्प स्टोरेज प्लांट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें: जेईई मेन 2021: NIT और IIIT की प्रवेश पात्रता में रियायत, दो-तीन दिन में जारी होंगे प्रवेश पत्र

उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष पेंडणेकर ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनियाें के माध्यम से चाही गई रियायतों और सुविधाओं का प्रस्तुतिकरण दिया. बैठक में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राज. अक्षय ऊर्जा निगम, सुबोध अग्रवाल, खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार, वित्त विभाग के सचिव टी. रविकान्त परिवहन विभाग के सचिव दिनेश कुमार एवं उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने भी वेबिनार के माध्यम से भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.