जयपुर. राजधानी में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से 334 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने पर 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर शहर में 262 जगहों पर पुलिस नाकाबंदी कर रही है. लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
अनाधिकृत रूप से घूमने वाले अब तक 5912 वाहन जब्त हो चुके हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में रहने की अपील कर रही है.
पढ़ें- जयपुर की प्रियंका राठौड़ ने Australia में जलाया Corona Warriors के समर्थन में दीया
वहीं जयपुर शहर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से अब तक 72 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जयपुर परकोटा क्षेत्र में पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. प्रत्येक थाना अधिकारियों को दो-दो ड्रोन कैमरे दिए गए हैं. हर गली मोहल्ले में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है.
जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है.
पढ़ें- कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार
जयपुर शहर में पलायन कर अन्य जिलों और राज्यों से आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के ठहरने और आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए शेल्टर होम स्थापित किए गए हैं. शेल्टर होम में बाहरी राज्यों और जिलों से पलायन कर आ रहे 1648 मजदूरों को ठहराया गया है. जिसमें राज्य के 262 और विभिन्न राज्यों के 1386 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. शेल्टर होम पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और निरंतर लोगों की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है.