जयपुर. विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. राजस्थान के 33 IAS और 14 IPS अधिकारियों को ऑब्जर्वर चुना गया (33 IAS and 14 IPS Of Rajasthan appointed as Assembly Election 2022 Observer) है. इन सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 14 जनवरी को सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण में इन अधिकारियों को किस तरह से चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct in State Elections 2022) की पालना की जाए, चुनाव के दौरान धनबल के प्रयोग पर रोक लगे और अन्य बातों की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को सीधे करनी है इस बारे में बताया जाएगा.
33 IAS अधिकारी (33 IAS From Rajasthan Selected As Assembly Election 2022 Observer)
करण सिंह,विश्वमोहन शर्मा,विश्राम मीणा,कन्हैया लाल स्वामी , मेघराज सिंह रत्नू,महावीर प्रसाद,अभिमन्यु कुमार, ओम प्रकाश कसेरा,हदयेश कुमार शर्मा,अनुप्रेरणा कुंतल, शक्ति सिंह राठौड़,संदेश नायक,शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल,रुक्मणि रियार,आशीष गुप्ता,कानाराम, नलिनी कठोतिया,प्रज्ञा केवलरमानी,नरेन्द्र गुप्ता, प्रेमसुख विश्नोई,अनिल कुमार अग्रवाल,टीकम चंद बोहरा,महावीर प्रसाद मीणा, रामअवतार मीणा,रामदयाल मीणा,एलएम चौहान,रश्मि शर्मा,लक्ष्मी नारायण मंत्री, कल्पना अग्रवाल, मनीषा अरोड़ा, सुनील शर्मा और पुष्पा सत्यानी को ऑब्जर्वर बनाया गया है.
14 IPS को बनाया ऑब्जर्वर (14 IPS From Rajasthan Selected As Assembly Election 2022 Observer)
सुनील दत्त,सुष्मित बिस्वास,संजीब कुमार नार्जरी,स्मिता श्रीवास्तव ,विजय कुमार सिंह,बीएल मीणा,विशाल बंसल,बिपिन कुमार पांडे,रुपिंदर सिंह,सचिन मित्तल, भूपेन्द्र साहू,लता मनोज कुमार,शरत कविराज,उमेश चंद्र दत्त को ऑब्जर्वर बनाया है.