ETV Bharat / city

जयपुर: पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को वितरित किए 300 PPE किट - rajasthan news

जयपुर में मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने हुए पुलिसकर्मियों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट वितरित किए. साथ ही पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनाकर इसके उपयोग का तरीका भी बताया गया.

Corona battle in Jaipur, पुलिसकर्मियों को पीपीई किट
पुलिसकर्मियों को वितरित किए 300 पीपीई किट
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 10:14 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट वितरित किए हैं.

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक पीपीई किट में गाउन, टोप, शू कवर, मास्क और गलब्ज शामिल है. साथ ही पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनाकर इसके उपयोग का तरीका भी बताया गया. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीपीई किट पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा. इसे पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

उन्होंने पुलिसकर्मियों को कर्फ्यू और लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान आपस में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सैनिटाइजर का भी बार-बार उपयोग करें. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप सभी घरों में रहे. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले.

घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालना करें. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर सूचना करें. पुलिस आपकी तत्काल सहायता करेगी.

पढ़ेंः दौरे पर निकले अजमेर SP कुंवर राष्ट्रदीप, बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर हुई कार्रवाई

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. जिससे कोरोना की जंग को जीता जा सके.

जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट वितरित किए हैं.

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक पीपीई किट में गाउन, टोप, शू कवर, मास्क और गलब्ज शामिल है. साथ ही पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनाकर इसके उपयोग का तरीका भी बताया गया. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीपीई किट पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएगा. इसे पुलिस कर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा.

पढ़ेंः SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

उन्होंने पुलिसकर्मियों को कर्फ्यू और लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान आपस में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सैनिटाइजर का भी बार-बार उपयोग करें. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप सभी घरों में रहे. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले.

घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालना करें. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर सूचना करें. पुलिस आपकी तत्काल सहायता करेगी.

पढ़ेंः दौरे पर निकले अजमेर SP कुंवर राष्ट्रदीप, बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर हुई कार्रवाई

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. जिससे कोरोना की जंग को जीता जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.