जयपुर. नागौर में दलित के साथ हुई मारपीट के मामले के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें अजमेर आईजी संजीब कुमार नर्जरी को हटाकर आईजी आरएसी में लगाया गया है.
नर्जरी की जगह अब कानून व्यवस्था संभाल रहे हवा सिंह घुमरिया को अजमेर आईजी बनाया गया है. अब तक एपीओ चल रहे टी रामजी को आईजी कानून व्यवस्था लगाया गया है. बता दें, कि 10 दिन पहले ही सरकार ने 30 आईपीएस और 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे.
कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार संजीब कुमार नर्जरी को पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज से हटाकर महानिदेशक पुलिस आर्म्स बटालियन जयपुर लगाया गया है. हवा सिंह घुमरिया को महा निरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय से रेंज आईजी अजमेर भेजा गया है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे आईपीएस अधिकारी टी रामजी को महानिरीक्षक पुलिस, कानून व्यवस्था, मुख्यालय जयपुर लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव पहुंचे शहीद अजीत सिंह के घर, बंधाया ढांढस
गहलोत सरकार ने देर रात या आदेश जारी कर स्थानांतरण हुए सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पत्रकार यून करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में दलितों को लेकर सरकार के ऊपर उठे सवालों के बीच सीएम गहलोत ने पुलिस में बदलाव करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि सीएम गहलोत की ओर से जल्दी एक और नई आईपीएस तबादला सूची जारी की जा सकती है.