जयपुर. सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार ने मूंगफली खरीद में अनियमितता बरतने पर सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में तीन निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. क्रय विक्रय सहकारी समिति चूरू, बज्जू, कोलायत में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में अनियमितता मिलने पर 3 निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.
यह जानकारी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने दी. तीनों खरीद केंद्रों पर मूंगफली में 10 हजार 835 क्विंटल कम पाई गई. मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि क्रय विक्रय सहकारी समिति चूरू के खरीद केंद्र पर खरीदी गई मूंगफली को वेयरहाउस में जमा करा गया था और जमा कराई गयी मूंगफली में 942.15 क्विंटल मूंगफली कम पाई गई. इस मामले में केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक संदीप कुमार निरीक्षक को अनियमितता का दोषी पाया गया. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
इसी तरह से कोलायत केवीएसएस के नापासर खरीद केंद्र पर वेयरहाउस में मूंगफली जमा कराने के दौरान 1 हजार 62 क्विंटल मूंगफली कम पाई गई है. यहां लापरवाही बरतने पर कोलायत के तत्कालीन मुख्य व्यवस्थापक सुमित्रा को निलंबित कर दिया गया.
पढ़ेंः जनता सेना ने गुलाबचंद कटारिया को भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
क्रय-विक्रय सहकारी समिति बज्जू की खरीद केंद्रों पर 8 हजार 830 क्विंटल मूंगफली कम मिली. इस मामले में बज्जू के केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक मोहम्मद गौरी को निलंबित कर दिया गया. सहकारिता रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि यदि खरीद केंद्र में इस तरह अनियमिता बरती जाएगी, तो आगे भी इसी तरह से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.