जयपुर. दो महीने बाद जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यातायात शुरू हो गया है. लेकिन यातायात शुरू होने के पहले दिन ही यात्री भार में भारी गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते कई एयरलाइंस ने संचालन कारणों का हवाला देते हुए भी जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया था. ऐसे में आज दूसरे दिन भी एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा फ्लाइट संचालन कारणों का हवाला देते हुए तीन फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
बता दें कि मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से अल सुबह सूरत जाने वाली फ्लाइट को भी संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया. 25 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बंद है, लेकिन दो महीने बाद कल यानि 25 मई से हवाई यातायात शुरू हुआ तो स्पाइसजेट और इंडिगो के द्वारा 3 फ्लाइटों को संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर Airport से Flight संचालन के पहले दिन 6 फ्लाइटें रद्द
ऐसे में जयपुर से मुंबई, सूरत और जालंधर जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट से कल से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइटों का संचालन शुरू किया गया था. लेकिन फ्लाइटों के रद्द होने की वजह से जयपुर एयरपोर्ट से 17 फ्लाइटें ही संचालित हो रही हैं. साथ ही किसी भी फ्लाइट में ज्यादा यात्री भार भी नहीं देखा गया है, जिससे एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा इस विषय को लेकर चिंता भी जताई जा रही है. मालूम हो कि कि सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट से 289 यात्रि हवाई यात्रा कर अपने घर के लिए रवाना हुए तो वहीं 893 यात्री भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे.
जयपुर एयरपोर्ट से संचालन के दूसरे दिन ये फ्लाइटें हुईं रद्द...
- जयपुर से सुबह 5:45 बजे सूरत जाने वाली स्पाइसजेट की SG-2763
- जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 7:20 बजे जालंधर जाने वाली स्पाइसजेट की SG-2750
- इंडिगो की जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E- 218