ETV Bharat / city

जयपुर: RR और CSK के मैच पर सट्टा लगाते 3 सटोरिए गिरफ्तार - 3 bookies arrested in jaipur

जयपुर की सांगानेर पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच 22 सितंबर को खेले गए मैच में सट्टा लगाते 3 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया है. साथ ही पुलिस पूछताछ में पता लगाने में जुटी है कि सट्टा नेटवर्क के तार और किससे जुड़े हैं.

IPL2020,  3 bookies arrested in jaipur
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के मैच पर सट्टा लगाते 3 सटोरिए गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:56 AM IST

जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कैश, सट्टा उपकरण और हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद किए हैं. हिसाब-किताब के रजिस्टरो में लाखों रुपए का हिसाब दर्ज है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सांगानेर निवासी सौरभ रघुनाथ, कुंदन सिंह चौहान और अश्विनी कुमार है.

पढ़ें: कामां: अवैध शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक आईपीएल मैचों को मद्देनजर रखते हुए सट्टे की खाईवाली करने वालों की निगरानी और धरपकड़ कर सट्टे की खाईवाली पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है. कार्रवाई के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में सांगानेर थाना अधिकारी शिवदयाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैचों को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेट सट्टा करने वालों पर सतत निगरानी शुरू की. निगरानी के दौरान चेन्नई बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच पर सट्टा लगाने की बात पता चली.

सट्टे लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने श्योपुर चौराहे के पास एक फ्लैट से सौरभ रघुनाथ, कुंदन सिंह चौहान और अश्विनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से सट्टे की खाईवाली में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और लाखों रुपए का हिसाब-किताब जब्त किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सट्टा नेटवर्क के तार कहां-कहां जुड़ें हैं. पिछले कुछ दिनों में जयपुर में सट्टा लगाते हुए कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कैश, सट्टा उपकरण और हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद किए हैं. हिसाब-किताब के रजिस्टरो में लाखों रुपए का हिसाब दर्ज है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सांगानेर निवासी सौरभ रघुनाथ, कुंदन सिंह चौहान और अश्विनी कुमार है.

पढ़ें: कामां: अवैध शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक आईपीएल मैचों को मद्देनजर रखते हुए सट्टे की खाईवाली करने वालों की निगरानी और धरपकड़ कर सट्टे की खाईवाली पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है. कार्रवाई के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में सांगानेर थाना अधिकारी शिवदयाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैचों को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेट सट्टा करने वालों पर सतत निगरानी शुरू की. निगरानी के दौरान चेन्नई बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच पर सट्टा लगाने की बात पता चली.

सट्टे लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने श्योपुर चौराहे के पास एक फ्लैट से सौरभ रघुनाथ, कुंदन सिंह चौहान और अश्विनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से सट्टे की खाईवाली में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और लाखों रुपए का हिसाब-किताब जब्त किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सट्टा नेटवर्क के तार कहां-कहां जुड़ें हैं. पिछले कुछ दिनों में जयपुर में सट्टा लगाते हुए कई आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.