जयपुर. राजधानी जयपुर में मोबाइल चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी के 5 मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने चोरी के मामले में जालूपुरा निवासी रोहित और समीर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने 24 जनवरी को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि रात के समय चांदपोल बाजार में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चोरी कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों को चिन्हित किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
पढ़ें- वाहन चोरी और नकबजनी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार...नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा
SMS अस्पताल से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना पुलिस ने एसएमएस अस्पताल से मोबाइल चोरी करने के मामले में एक आरोपी नवरत्न जांगिड़ उर्फ सेठी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. बता दें कि आरोपी दौसा का रहने वाला है, जो कि गलता गेट के गोवर्धन पुरी कॉलोनी में रह रहा था।. आरोपी को 27 जनवरी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
राजधानी जयपुर में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. राजधानी जयपुर के मानसरोवर प्लाजा में एक सैलून के ताले तोड़कर चोरी होने की वारदात सामने आई है. चोरों ने सैलून के ताले तोड़कर नगदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ किया है. मंगलवार को मानसरोवर प्लाजा के व्यापारियों ने चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात चोरों ने रात को सैलून बंद करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दुकान से करीब 1 लाख रुपए के कॉस्मेटिक सामान समेत करीब 72 हजार से ज्यादा नगदी उड़ा ले गए. चोरी की वारदात से व्यापारियों में आक्रोश है. फिलहाल, शिप्रा पथ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.