ETV Bharat / city

आनंद अरोड़ा ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 आरोपी दबोचे

जयपुर में 5 सितंबर को कुछ आरोपियों ने मिलकर एक व्यापारी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. वहीं, आरपियों ने बताया कि उन्होंने व्यापारी आनंद अरोड़ा का मर्डर लूट के इरादे से किया था.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
आनंद अरोड़ा ब्लाइंड मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी को किया निरुद्ध
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:14 PM IST

जयपुर. राजधानी में 5 सितंबर को हुए ब्लाइंड मर्डर का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा है, जिसमें एक बाल अपचारी है. आरोपियों ने जोधपुर के व्यापारी आनंद अरोड़ा की लूट के इरादे से जयपुर में हत्या की थी.

डीसीपी साउथ मनोज चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुहाना थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड़ के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी पहचान जोधपुर निवासी व्यापारी आनंद अरोड़ा के रूप में हुई. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक और मुंह दबाकर हत्या करना सामने आया था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच शुरू की.

आनंद अरोड़ा ब्लाइंड मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी को किया निरुद्ध

वहीं, परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक आनंद अरोड़ा अपनी निजी कार से जोधपुर से जयपुर किन्हीं अज्ञात लोगों से चल रही छात्र-छात्राओं को पुलिस में नौकरी लगाने की बातचीत के चलते जयपुर आना था. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल स्थल और अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज और टोल नाकों के रिकॉर्ड के आधार पर अपराधियों और घटना में इस्तेमाल वाहन की पहचान की.

इसी के आधार पर पुलिस ने हैदराबाद से आरोपी प्रहलाद, रामदेव और मुख्य अपराधी निम्बाराम को गिरफ्तार किया और 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. मुख्य आरोपी निंबाराम की ओर से इस घटना की योजना करीब 8 माह पहले से की जा रही थी. जिसके लिए निंबाराम ने मृतक अरोड़ा से व्हाट्सएप मैसेज और कॉलिंग के माध्यम से संपर्क बनाए हुआ था.

पढ़ें- नीट यूजी में JEE MAIN से 5 गुना ज्यादा करना होगा Answer Key को लेकर आपत्ति पर खर्च, NTA ने कल तक का दिया अवसर

बता दें कि आरोपी निंबाराम ने ही आनंद अरोड़ा को उसके परिचित छात्र छात्राओं को पुलिस में नौकरी लगाने के लिए प्रति छात्र 2 लाख रुपए लेने का सौदा तय किया था. इसी योजना अनुसार निंबाराम ने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से आनंद अरोड़ा को रुपए लेकर जयपुर मिलने के लिए बुलाया और अपनी गाड़ी में बैठा कर सुनसान इलाके में ले जाकर मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी.

जयपुर. राजधानी में 5 सितंबर को हुए ब्लाइंड मर्डर का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा है, जिसमें एक बाल अपचारी है. आरोपियों ने जोधपुर के व्यापारी आनंद अरोड़ा की लूट के इरादे से जयपुर में हत्या की थी.

डीसीपी साउथ मनोज चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुहाना थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड़ के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी पहचान जोधपुर निवासी व्यापारी आनंद अरोड़ा के रूप में हुई. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक और मुंह दबाकर हत्या करना सामने आया था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच शुरू की.

आनंद अरोड़ा ब्लाइंड मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी को किया निरुद्ध

वहीं, परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक आनंद अरोड़ा अपनी निजी कार से जोधपुर से जयपुर किन्हीं अज्ञात लोगों से चल रही छात्र-छात्राओं को पुलिस में नौकरी लगाने की बातचीत के चलते जयपुर आना था. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल स्थल और अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज और टोल नाकों के रिकॉर्ड के आधार पर अपराधियों और घटना में इस्तेमाल वाहन की पहचान की.

इसी के आधार पर पुलिस ने हैदराबाद से आरोपी प्रहलाद, रामदेव और मुख्य अपराधी निम्बाराम को गिरफ्तार किया और 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. मुख्य आरोपी निंबाराम की ओर से इस घटना की योजना करीब 8 माह पहले से की जा रही थी. जिसके लिए निंबाराम ने मृतक अरोड़ा से व्हाट्सएप मैसेज और कॉलिंग के माध्यम से संपर्क बनाए हुआ था.

पढ़ें- नीट यूजी में JEE MAIN से 5 गुना ज्यादा करना होगा Answer Key को लेकर आपत्ति पर खर्च, NTA ने कल तक का दिया अवसर

बता दें कि आरोपी निंबाराम ने ही आनंद अरोड़ा को उसके परिचित छात्र छात्राओं को पुलिस में नौकरी लगाने के लिए प्रति छात्र 2 लाख रुपए लेने का सौदा तय किया था. इसी योजना अनुसार निंबाराम ने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से आनंद अरोड़ा को रुपए लेकर जयपुर मिलने के लिए बुलाया और अपनी गाड़ी में बैठा कर सुनसान इलाके में ले जाकर मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.